अट्ठारहगढ़ फूल माली समाज की महिला गांव गांव जाकर महिलाओं को कर रही है जागरूक पढ़े पूरी खबर

अट्ठारहगढ़ फूल माली समाज की महिला गांव गांव जाकर महिलाओं को कर रही है जागरूक पढ़े पूरी खबर
अट्ठारहगढ़ फूल माली समाज की महिला गांव गांव जाकर महिलाओं को कर रही है जागरूक पढ़े पूरी खबर

आज हर क्षेत्र में महिला आगे बढ़ रही है लेकिन माली समाज की महिला संकोच की वजह से हमेशा पीछे थी लेकिन एक सुंदर विचारधारा को लेकर  ग्राम जुनवानी, केंसरा, नंदेली,बघनपुर, लेंध्रा, सारंगढ़, मानिकपुर, आदि मैं कुछ महिला प्रेरित करने के लिए गांव गांव जाकर कर रही है जागरूक जिसमें अपने अधिकारों एवं भावनाओं को एक दूसरे के सामने रख सकें और समाज में होने वाली भ्रष्टाचार तथा समाज के प्रति होने वाली कुरीतियों को कोशिश कर रही है सुधारने का और आगे भी ऐसे ही निरंतर प्रयास करती रहेंगी माली समाज की महिलाएं अब आगे बढ़ रही हैं और सामाजिक स्तर में हमेशा आगे रहेंगे निस्वार्थ भावना से गांव-गांव घर-घर जाकर महिलाओं को इकट्ठा कर संगठित महिलाएं मोगरा पटेल, लक्ष्मी पटेल, पद्मिनी, दीपिका, जमुना मालाकार, आदि अपने समाज के प्रति दृढ़ संकल्प लेकर महिलाओं को ऐसे ही जागरूक करती रहेंगी