CG College Online Exam: CG में कॉलेज परीक्षाओं को लेकर CM भूपेश का बड़ा बयान….ऑनलाइन एग्ज़ाम के लिए बहुत जल्द जारी होगा आदेश…देखे विडियो CM भूपेश ने Online Exam को लेकर क्या कुछ कहा……
CG college Online Exam: CM Bhupesh's big statement। Order for online exam will be issued very soon cg college exam 2022,science college durg,cg college online exam 2022,cg college exam news today,cg college exam update 2022,chhattisgarh college online exam,prsu exam online 2022,online college exam 2022,college exam online or offline,college exam online hogi ya offline,college ka exam online hoga 2022,cg college exam online hoga ya offline,durg university online exam 2022,vs online tips,online exam,cg college exam news,college exam news 2022




CG College Online Examinations News 2022:- छत्तीसगढ़ की परीक्षाएं ऑनलाइन होगी लगभग तय हो चुका है जैसे कि आप सभी को पता है कि पिछले दिन ही सीएम भूपेश बघेल से कुछ छात्राएं मिले थे एनएसयूआई के अध्यक्ष और उनकी टीम इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए आश्वासन दिया था l
वही आज साजा में पत्रकारों ने जब CM भूपेश से सवाल किया तो CM भूपेश में कहा online exam को लेकर जल्द ही आदेश जारी होगा ।प्रस्ताव भेज दिया गया है।ऑनलाइन परीक्षा होगी । (cg college exam 2022 since college durg ) (cg college exam 2022,science college durg,cg college online exam 2022)
सीजी कॉलेज ऑनलाइन एग्जाम का प्रस्ताव तैयार…
मिली जानकारी के अनुसार सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के निर्देशों के बाद ऑनलाइन एग्जाम का प्रस्ताव तैयार किया गया है ऑनलाइन एग्जाम क्या फैसला यूजीसी के ताजा निर्देशों के खिलाफ होगा क्योंकि आप सभी को पता है छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोरोना काल लगभग समाप्त हो चुका है और 31 मार्च के बाद करना काल की सारी प्रबंध या हटा दी जाने की स्थिति पैदा हो रही है इस स्थिति में ऑफलाइन परीक्षा ली जा सकती थी ! पर छत्तीसगढ़ में अब ऑनलाइन परीक्षा होना लगभग तय हो गया है ।
देखे विडियो
लेकिन सरकार अब नया फैसला करने जा रही हैं और इस साल भी छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेजों में ऑनलाइन एग्जाम ले जा सकते हैं बहुत जल्द इसके लिए विभागीय आदेश जारी हो जाएगा (cg college exam news today,cg college exam update 2022,chhattisgarh college online exam,prsu exam online 2022,online college exam 2022,college exam online or offline)
ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग दरअसल, छात्रों का कहना है कि कोरोना के चलते पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई है. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान विश्विद्यालय बंद थे. इस लिए एक बार फिर छात्रों ने मांग की है की परीक्षा ऑनलाइन कराई जानी चाहिए. इसी मांग पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया है.
प्रबंधन से ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग की जा रही है और शुक्रवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में एनएसयूआई के सदस्यों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की है. इस दौरान एनएसयूआई ने ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है.(college exam online hogi ya offline,college ka exam online hoga 2022,cg college exam online hoga ya offline,durg university online exam 2022,vs online tips,)
शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल से एनएसयूआई के नेताओं से मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है. सीएम और छात्र नेताओं की बातचीत से कॉलेज स्टूडेंट को एक बार फिर ऑनलाइन एग्जाम को आस जगी है. सीएम भूपेश बघेल ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग लेकर पहुंचे छात्र नेताओं से पूछा कि इसके बाद नहीं होगा...
तो छात्र नेता बोले नहीं होगा, सीएम ने कहा पक्का तो फिर छात्र नेता बोले हां पक्का, सीएम ने आगे पूछा और डिमांड करोगे...तो छात्र नेताओं ने कहा नहीं करेंगे .
कुछ दिनों में हो जाएगा परीक्षा को लेकर निर्णय सीएम से मुलाकात के बाद एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार भी पढ़ाई पूरी नहीं हुई है. ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई तो ऑनलाइन परीक्षा होनी चाहिए. छात्र लगातार ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए मांग कर रहे है. इसी लिए सभी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया जा चुका है. सीएम भूपेश बघेल से भी ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग हमने की है. इसपर सीएम भूपेश बघेल ने उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है. जल्द ही इस मामले में निर्णय लिया जाएगा.(online exam,cg college exam news,college exam news 2022)