CG स्वतंत्रता दिवस की रात खूनी खेल: जश्न-ए-आजादी में DJ में डांस को लेकर विवाद.... धक्का-मुक्की हुई तो बुलाया दोस्तों को.... धारदार हथियार से युवक का मर्डर.... नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार......




राजनांदगांव 16 अगस्त 2021। बीती रात एक युवक की डीजे की धुन के बीच दूसरे युवक से बहसबाजी हो गई, झगड़ा इतना बढ़ गया कि दूसरे गुट के पांच लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस हत्याकांड में एक नाबालिग भी शामिल था। मामला राजनांदगांव जिले के थाना कोतवाली के मठपारा क्षेत्र का है। स्वतंत्रता दिवस की रात स्थानीय लोग डांस कर रहे थे। तभी आरोपी के द्वारा धक्का-मुक्की की गई और विवाद बढ़ने पर अपने साथियों को बुलाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या में प्रयुक्त किया गया हथियार जप्त किया गया है।
मृतक प्रवीण यादव घटनास्थल मठपारा राजनांदगांव गया था। जहां प्रवीण यादव के साथ शकील कुरैशी निवासी कसाईपारा राजनांदगांव का किसी बात को लेकर आपस मे वाद विवाद बहस हो गया था। शकील कुरैशी के साथ उसके दो दोस्त और थे। जो वाद विवाद बढता देख अपने मोहल्ले कसाईपारा जाकर अन्य् आरोपी अभिषेक साकुरे ऊर्फ शैकी पिता शंकरराव साकुरे उम्र 24 वर्ष व एक अन्य नाबालिक बालक को लाठी डंडा हथियार लेकर बुला लाये। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल मठपारा इंदिरा सरोवर तालाब के पास आकर मृतक प्रवीण यादव पिता सुरेश यादव उम्र 29 वर्ष से मारपीट करने लगे।
शकील कुरैशी अपने साथीयो के साथ प्रवीण को तालाब पार मे घसीटते हुए तालाब किनारे ले जाकर शकील और उसके दो साथी सोहेल कुरैशी पिता जावेद कुरैशी उम्र 22 वर्ष व नावेद कुरैशी ऊर्फ रजा पिता ईस्माईल कुरैशी उम्र 26 वर्ष, मृतक प्रवीण को चाकु वार कर हत्या कर दिये। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक इस रिपोर्ट पर मर्ग कायम पश्चात उक्त धाराओं में अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम उक्त घटना में संलिप्त आरोपियों की पतातलाश कार्यवाही त्वरित कर, घटना के 12 घंटे के अंदर सभी आरोपीगण 01- शकील कुरैशी पिता अकील कुरैशी उम्र 24 वर्ष निवासी कसाईपारा राजनांदगांव, 02- सोहेल कुरैशी पिता जावेद कुरैशी उम्र 22 वर्ष निवासी कसाईपारा राजनांदगांव, 03- अभिषेक साकुरे ऊर्फ शैंकी पिता शंकरराव साकुरे उम्र 24 वर्ष निवासी भरकापारा काली मांई मंदिर राजनांदगांव, 04- नावेद कुरैशी ऊर्फ रजा पिता ईस्माईल कुरैशी उम्र 26 वर्ष निवासी कसाईपारा राजनांदगांव एवं अन्य एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाजरब एक नग चाकू व चार नग बांस का डंडा वजह सबूत जब्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है।