हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा: फ्लैट नंबर 108 में मनाया जा रहा था काल गर्ल का बर्थ डे.... सेक्स रैकेट माफिया के यहां चल रही थी पार्टी.... दंग रह गई पुलिस जब देखा कमरे का नजारा.... संदिग्ध हालत में पकड़े गए 3 लड़कियों के साथ 4 लड़के.....
Call girl birthday was being celebrated 4 boys with 3 girls caught in this hall from flat number 108 हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा काल गर्ल का बर्थ डे




...
Sex racket in Patna: पटना पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट के खुलासे का दावा किया है। बिहार की राजधानी पटना के आपर्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 में कार्ल गर्ल की बर्थ डे पार्टी को लेकर पूरा इंतजाम किया गया था। पार्टी शुरू होते ही जुटे फ्लैट में गाने बजने लगे। जिसकी शिकायत आसपास के लोगों ने की। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फ्लैट का नजारा देखकर दंग रह गई। चार युवतियों के साथ तीन युवकों को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया गया है। हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में जगदेव पथ लोहिया नगर स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है।
सेक्स रैकेट माफिया के यहां बर्थडे पार्टी चल रही थी। पार्टी के दौरान ही राजधानी पटना के एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दी। पुलिस को यहां से कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। इस छापेमारी के तुरंत बाद एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। एयरपोर्ट थाने में देर रात तक सभी महिलाओं से पूछताछ की जा रही थी। सूत्र बताते हैं कि जिन महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है, उनमें से एक ने चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। अपने साथ की एक महिला पर उसने गंभीर आरोप लगाये हैं।
पुलिस इसी सिलसले में फुलवारी और दानापुर में भी छापेमारी कर रही है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस बाबत साफ-साफ कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। अपार्टमेंट के एक गार्ड ओमप्रकाश से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। जिस फ्लैट में छापेमारी की गयी उसके मालिक ने उसे किराये पर एक महिला को दिया था। जिस वक्त पुलिस ने छापेमारी की उस समय कमरे के अंदर पार्टी वाला माहौल था। अंदर बैलून सजे थे। पुलिस के घुसते ही वहां अफरातफरी मच गयी। पुलिस वहां मौजूद सभी महिलाओं को लेकर एयरपोर्ट थाने चली गयी। सभी से पूछताछ की गयी है।