CG बिग न्यूज़ -14 लाख की लूट : होंडा सिटी कार सवार दो युवकों से लाखों की लूट….देर रात लूटेरों ने दिया वारदात को अंजाम…घटना सच है झूठ, जांच में जुटी पुलिस…..

CG बिग न्यूज़ -14 लाख की लूट : होंडा सिटी कार सवार दो युवकों से लाखों की लूट….देर रात लूटेरों ने दिया वारदात को अंजाम…घटना सच है झूठ, जांच में जुटी पुलिस…..

बालोद/ डौंडीलोहारा। बालोद जिले की डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र में 13 से 14 लाख की लूट की घटना की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि इस घटना में कितनी सच्चाई है इस बात पर पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है। जिन्होंने शिकायत की है उनसे भी बारीकी से पूछताछ कर घटना के बारे में साक्ष्य जुटाया जा रहा है। घटना रात 11 से 11:30 बजे के बीच की है। डौंडीलोहारा से दल्लीराजहरा मार्ग पर जाटादाह के जंगल के पास की घटना बताई जा रही। रात में एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी है कि हमें अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर करीब 14 लाख की लूट की है।

सूचना देने वाले व्यक्ति का कहना है कि हम दल्ली राजहरा की ओर से वसूली करके 14 लाख रुपये लेकर कार से आ रहे थे। होंडा सिटी कार में 2 लोग बैठे थे। तभी कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर पैसे लूट लिया। कार में तोड़फोड़ के निशान भी है। वहीं सूत्रों की माने तो घटना स्थल से कुछ दूर पर काले रंग का खाली बैग बरामद हुआ है। जो सवाल खड़ा करती है कि क्या लूटने वाले पैसों को दूसरे बैग में भरकर भागे हैं। या कहानी कुछ और तो नही?

वहीं इस बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही आधी रात से पुलिस अलर्ट हो गई है। तो वहीं यह भी जांच की जा रही है कि कहीं घटना में कोई झूठ तो नहीं है। तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है। रात से एएसपी डीआर पोर्ते सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मामले में सक्रिय हैं। वहीं जिन्होंने लूट होने की शिकायत की है वह राजनांदगांव के रहने वाले हैं। मामले में एक संदेही से पूछताछ भी चल रही।

जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव के बड़े मोबाइल कारोबारी पूनमचंद कोचर के दो कलेक्शन एजेंट कांकेर के अलग-अलग इलाकों से मोबाइल दुकानों से कलेक्शन कर होंडा सिटी कार से लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने ड्राइवर के विंडो साइट को भारी सामान से मारकर तोड़ दिया, जिसके बाद गाड़ी चला रहे एक कलेक्शन एजेंट ने गाड़ी रोक दी, जिसके बाद बाइक सवार दो युवकों ने कार से एक रूपयों से भरा बैग सहित तीन बैग लेकर फरार हो गये। दोनों एजेंट घटना के बाद कुछ देर आगे जाटादाहा गांव आये और फिर अपने मालिक को फोन किया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।