VIDEO: बीच चौराहे पहुंची लड़की.... सिग्नल पर अचानक डांस करने लगी मॉडल.... देखकर हैरान रह गए लोग.... थम गए वाहनों के पहिए.... फिर जो हुआ.... देखें Viral Video......

VIDEO: बीच चौराहे पहुंची लड़की.... सिग्नल पर अचानक डांस करने लगी मॉडल.... देखकर हैरान रह गए लोग.... थम गए वाहनों के पहिए.... फिर जो हुआ.... देखें Viral Video......

डेस्क। बीच चौराहे लड़की पहुंचती है और सड़क पर डांस करने लगती है। इंदौर के रसोमा चौराहे की रोड पर एक लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो बनाने वाली लड़की का नाम श्रेया कालरा है। श्रेया कालरा बीच रोड पर पहुंचती है डांस करने लगती है। शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक रसोमा चौराहे पर श्रेया कालरा नाम की मॉडल चौराहे पर अचानक डांस करने लगी। 

 

 

यह देख चौराहे पर आने जाने वाले लोग चौक गए। रसोमा चौराहे पर एक लड़की का फ्लैश मोब करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकी रेड लाइट के दौरान ही श्रेया ने यह डांस किया और उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों से मास्क पहने की अपील की। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक विभाग ने युवाओं से अपील की है। 

 

 

श्रेया कालरा से कहा कि इंटरटेनमेंट को ऐसी जगह पर करें जहां पर उनकी जान को खतरा ना हो। इस वीडियो के वायरल होने के बाद DSP ने कहा कि ट्रैफिक के समय ऐसा करना काफी हानिकारक हो सकता है। वीडियो वायरल पर इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने युवाओं को हिदायत दी है कि वह सेफ्टी का ध्यान रखकर वीडियो बनाएं।

 

देखें वीडियो