CG डबल मर्डर में ईनाम घोषित: एक साल पहले की गई थी व्यवसायी दंपती की हत्या.... दोहरे हत्याकांड में अब तक नहीं मिली सफलता.... पुलिस ने किया ईनाम घोषित.... 5000 रूपये नगद पुरस्कार की उद्घोषणा.....

CG डबल मर्डर में ईनाम घोषित: एक साल पहले की गई थी व्यवसायी दंपती की हत्या.... दोहरे हत्याकांड में अब तक नहीं मिली सफलता.... पुलिस ने किया ईनाम घोषित.... 5000 रूपये नगद पुरस्कार की उद्घोषणा.....

जशपुर। डबल मर्डर केस में पुलिस ने ईनाम घोषित किया है। थाना-आस्ता के अपराध क्रमांक 10/2020 धारा 302, 34 भादवि. के प्रकरण में डबल मर्डर केस के अज्ञात आरोपियों के बारे में कोई सूचना, गिरफ्तारी कराने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा 5000/-रूपये नगद पुरस्कार की उद्घोषणा की है।      

 


दिनांक 01-07-2020 को आस्ता निवासी मृतक शैलेन्द्र सिंह अपनी दुकान बंद करके घर के पीछे बाथरूम जा रहा था कि रात्रि करीब 08ः30 बजे अज्ञात 04-05 नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा मृतक को धारदार चाकू से प्राणघातक हमला कर दिये जिससे घटना स्थल पर ही मृतक बेहोश होगा, मृतक की पत्नी संगीता सिंह देखकर बीच-बचाव करने गई तो उसे भी प्राणघातक हमला कर फरार हो गये, ईलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई।  

 

प्रार्थी रंजीत सिंह निवासी-आस्ता के रिपोर्ट पर थाना-आस्ता में अपराध क्रमांक 10/2020 धारा 302, 34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है। उक्त फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु हरसंभव प्रयास किया गया किन्तु अभी तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा उक्त प्रकरण के निराकरण एवं अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तार हेतु विशेष पुलिस टीम गठित की गई है एवं उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों के बारे में जो कोई सूचना देगा। गिरफ्तारी करायेगा उन्हें 5,000/-रूपये नगद पुरस्कार की उद्घोषणा की गई है। संपर्क हेतु दूरभाष नंबर 07763-223240, 94791-93600 और 07763-223801 है।