CG- 2 युवकों की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... युवती की हालत गंभीर.... तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को मारी टक्कर....

Chhattisgarh Road Accident kondagaon News: तेज रफ्तार बस (High Speed Bus) ने स्कूटी को टक्कर (hit scooty) मार दी. इस घटना में दो युवकों की मौत (death of two youths) हो गयी. एक युवती की हालत गंभीर (girl condition critical) है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 (Raipur-Jagdalpur National Highway-30) पर हादसा (Road Accident) हुआ. 

CG- 2 युवकों की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... युवती की हालत गंभीर.... तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को मारी टक्कर....
CG- 2 युवकों की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... युवती की हालत गंभीर.... तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को मारी टक्कर....

Chhattisgarh Road Accident

 

kondagaon News: तेज रफ्तार बस (High Speed Bus) ने स्कूटी को टक्कर (hit scooty) मार दी. इस घटना में दो युवकों की मौत (death of two youths) हो गयी. एक युवती की हालत गंभीर (girl condition critical) है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 (Raipur-Jagdalpur National Highway-30) पर हादसा (Road Accident) हुआ. 

 

मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की स्कूटी में सवार तीनों लोग काफी दूर जा गिरे. पुलिस ने बस चालक को पकड़ लिया है. जिसके खिलाफ थाने में अपराध भी दर्ज कर लिया गया है. गोडमा के रहने वाला युवक संतु नेतान (30), मंगतू नेताम (25) और एक युवती तीनों स्कूटी में सवार होकर कोंडागांव जा रहे थे.

 

 

इस बीच नेशनल हाईवे पर ही जुगानी पुल के पास एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही मंगतू नेताम की मौत हो गई. जबकि, संतु नेताम और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद आस-पास में मौजूद लोगों ने 108 बुलाया. (High Speed Bus hit scooty, death of two youths, girl condition critical, Raipur-Jagdalpur National Highway-30, Chhattisgarh Road Accident, kondagaon News)

 

दोनों घायलों को उपचार के लिए कोडागांव जिला अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान दूसरे युवक संतु की भी मौत हो गई. युवती का इलाज अस्पताल में जारी है. (High Speed Bus hit scooty, death of two youths, girl condition critical, Raipur-Jagdalpur National Highway-30, Chhattisgarh Road Accident, kondagaon News)