Recharge Plans: Airtel-Vi-Jio के बीच सस्ते Plans को लेकर मचा घमासान!.... एयरटेल और VI से इतना सस्ता हुआ Jio का प्लान... कंपनी दे रही 75 GB डेटा के साथ NETFLIX भी मुफ्त... जानिए खास ऑफर के बारे में....

Recharge Plans Jio plan became cheaper Airtel VI company giving 75 GB data Netflix free

Recharge Plans: Airtel-Vi-Jio के बीच सस्ते Plans को लेकर मचा घमासान!.... एयरटेल और VI से इतना सस्ता हुआ Jio का प्लान... कंपनी दे रही 75 GB डेटा के साथ NETFLIX भी मुफ्त... जानिए खास ऑफर के बारे में....

...

recharge plans: तीनों टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल 500 रूपये से कम वाले पोस्टपेड प्लान ऑफर करती हैं। जो सुविधा एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने 499 रूपये वाले पोस्टपेड प्लान में ऑफर करती हैं। रिलायंस जिओ के पास इसी तरह का प्लान मात्र 399 रूपये में उपलब्ध है। 

 

रिलायंस जियो (Reliance Jio) का 399 रुपये का पोस्टपेड प्लान

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान के मुकाबले पर रिलायंस जियो 399 रूपये का पोस्टपेड प्लान ऑफर करती है। इसमें भी आपको महीने भर के लिए 75 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं। खास बात है कि इसमें Amazon Prime, Disney+ hotstar और जीयो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के अलावा Netflix मेम्बरशिप भी मुफ्त मिलती है।

 

एयरटेल (Airtel) का 499 रुपये का पोस्टपेड प्लान

एयरटेल के 499 रूपये महीना वाले प्लान में आपको 75 जीबी डेटा दिया जाता है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने की सुविधा भी है। इसके अलावा 1 साल के लिए अमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ विंक म्यूजिक, फ्री हेलोटयून्स, और एयरटेल सिक्योर जैसे सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं।

 

वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) का 499 रुपये का पोस्टपेड प्लान

vodafone-idea का प्लान भी लगभग एयरटेल जैसा ही है। इसमें भी हर महीने 75 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने की सुविधा है। इसके अलावा 1 साल के लिए अमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ हंगामा2 म्यूजिक (6 महीने) और Vi movies and TV का सब्सक्रिप्शन मिलता है।