जीवन एक संग्राम है, इसे आपको लड़ना पड़ेगा, जो लड़ नहीं सकेगा आगे नहीं बढ़ेगा.

Life is a battle, you have to fight it,

जीवन एक संग्राम है, इसे आपको लड़ना पड़ेगा, जो लड़ नहीं सकेगा आगे नहीं बढ़ेगा.
जीवन एक संग्राम है, इसे आपको लड़ना पड़ेगा, जो लड़ नहीं सकेगा आगे नहीं बढ़ेगा.

NBL, 30/11/2022, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Life is a battle, you have to fight it, the one who cannot fight will not move forward. 

आप अपने जीवन में कितना उतार चढ़ाव को देखते है, कभी कभी तो आप उदास हो जाते हैं, तो कभी आप खुश हो जाते हैं, आपके जीवन के किस जगह आपको सफलता मिल जाए और किस जगह आपको असफलता का भार झेलना पड़ जाए ये आप जान नहीं सकते इसी का नाम जीवन संग्राम है, पढ़े आप आगे विस्तार से... 

जो इंसान अपने आप पर भरोसा नहीं कर पाते वह अपने लक्ष्य तक पहुँच नहीं पाते, जो गिर कर भी उदास नहीं होते व अपने तन मन को तरोताजा कर पुनः जोश के साथ नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यो को करता है, वह अपने लक्ष्य को पा लेता है, डाउट करने वाले व्यक्ति कभी भी अपना नुकसान की भरपाई नहीं कर पाते वह भूतकाल के बुरी घटना व आर्थिक नुकसान को लेकर नया इतिहास नहीं रच पाते यही हम इंसानो की सबसे बड़ी कमजोरी है। बल्कि जो नुकसान भूतकाल मे हुई है उससे कही ज्यादा फ़ायदा वर्तमान  आपको दे दे इस विषय को लेकर नई ऊर्जा के साथ इंसान को अपने कर्म को करनी चाहिए, तो ही आप सफल हो सकते है, अन्यथा आपके अपना जीवन ही आपको बोझ तले दबा कर रख देगी, और आप किसी भी स्थिति में अपने सफल कर्मो को सफलता प्राप्त करने लायक नही रहेंगे, और आप टूट कर बिखर जायेंगे और जो भरोसा आपके उपर लोग करते है, वह भरोसा नहीं रह पायेगा नाम बड़ी और दर्शन छोटी वाली कहावत आपके साथ जुड़ जायेगा, जबकि इंसान अपने भाग्य का निर्माता आप स्वयं है, बस आपको अपने कर्म को परखने की जरूरत है, और खरे कसौटी पर उतारने की जरूरत है आपको उस सोने की तरह जो आग में तपकर और ज्यादा निखार आता है, वैसे ही आपको भी अपने जीवन में निखार लाना है। 

कौन कहता है, आप महान व सफल आदमी नहीं बन सकते, जरूर बन सकते हैं, आज ज्यादातर लोग अपने सफल जीवन को बर्बाद नकल के कारण कर रहे हैं, जबकि ईश्वर हम इंसानो को वह सब कुछ दिया है, जो हम भरपूर उपयोग कर सकते हैं, अपने जीवन को सुंदर व धनवान, दयावान, कीर्तिवान बना सकते हैं, बिना दोष कर्म के लेकिन हम इंसान जरूरत से कही ज्यादा होशियार है, झूठ का सहारा लेकर लोभ मोह के प्रपंच रचकर अपने आप को सुखी बनाने के लिए दूसरे को दुख देते है, यही चालाकी हमारे लिए सबसे बड़ा घाव है, जो बाद में नासूर बन कर असाध्य रोग बन जाता है, जिसका इलाज हो पाना संभव नहीं है, और यह सब कर्म दोष से होता है। 

आज बहुत से लोग सफल धनवान बनना चाहता है, लेकिन क्यों नहीं बन पाते इसका मुख्य कारण है, बिना प्लानिंग के अपने कर्मो को आगे बढ़ कर बिना सोचे समझे उस कर्म को करना, जबकि उस कर्म मे अगर एक से अनेक लोग जुड़े हुए हैं, तो उस बड़े कार्यो को करने के पहले योजना बनानी चाहिए और दोनों पक्षों के राय लेनी चाहिए, अगर एक पक्ष उस कर्म को करने की इच्छा रखती हैं, तो दूसरे पक्ष के जरूरत को जानना बहुत जरूरी है, मेरी मुर्गी के एक टांग वाली बात नहीं करना चाहिए, इसी बात पर काम बिगड़ती है। कुछ कर्म ऐसा होता है, जिसके फायदे व नुकसान को दोनों पक्षों को सोच विचार कर करनी चाहिए, तो ही आप उस काम मे सफल हो सकते हैं। 

आज ज्यादातर लोग एक इंसान दूसरे इंसान को धोखा दे रहे हैं, ये भी उन्नति के मार्ग का सबसे बड़ा बाधा है, आप अगर दो पैसा कमाना चाहते हैं तो उसमे पारदर्शीता व ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है, लेकिन आज वैसा नहीं हो रहा है, बस अपना सोचो बाकी अगला का क्या होता है हमको क्या लेना देना, बस हमारे जेब में रुपिया पैसा आना चाहिए, दूसरे का नुकसान हो रहा है, होने दो, इतना नीचे गिर चुके हैं आजके इंसान, चीटिंग बाजी का खेल बड़ा जोर शोर से आजके लोगों में चल रहा है, इससे ये हो रहा है, की सच्चाई मे चल रहे लोगो के उन्नति में भी बाधा पड़ रही है, ईमानदार इंसान भगवान हनुमान तो नहीं है जो सीना फाड़ कर राम सीता दिखा सके अपने ईमानदारी का जो इन ईमानदार लोगों के उपर भरोसा किया जा सके यही ईमानदारी आज दुनिया में लुप्त होती जा रही है, और झूठ बड़ी रफ्तार से अपने पैर पसारते हुए आगे बढ़ रही है, हर पल पल पल झूठे लोगों से आपके पाला पड़ रहा है, कौन अच्छे लोग है और कौन बुरे लोग है इसका परख करना बड़ा मुश्किल सा हो गया है आजकल। 

अभी तुरंत बोल देगा आपको इतने रुपिया पैसा मे आपका सौदा पक्का फिर कुछ घण्टे बितने के बाद लालच रूपी सौदा मे रुपिया रकम बढ़ जाती है, बड़ा ही असमंजस में डाल देते है ये चलाक लोग, अगर गलती से पूछ लिया आपने तो तुरन्त जवाब मिल जायेगा आपको इतने बड़े सौदा इतने कम रुपिया मे थोड़ी होगा  सौदा अगर आपको करना है तो अतिरिक्त रुपिया रकम देना पड़ेगा, इतना ब्लैकमेल करते हैं, आजकल के इंसान, कब किस समय आपको मुर्गा बना दे और आपको हलाल कर दे कोई कहा नहीं जा सकता। कही जीएसटी तो कही चीटिंग लेकिन आपको फसना ही पड़ेगा। 

लेकिन ये जो आज झूठ का सहारा लेकर लोगों को ठग रहे हैं, वह उनके उन्नति नहीं है, भले ही वह थोड़ा टाइम के लिए खुश हो, लेकिन एकदिन उनको रोना ही पड़ेगा, ये परमसत्य है उनको भी ठगेगा भगवान जो भरपाई करने लायक भी नहीं रहेगा जो अपने आप को उबार सके।