राज्य अलंकरण अवार्ड का ऐलान बिग ब्रेकिंग : पत्रकारिता के क्षेत्र में मृणाल पांडेय और अंबू शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अंशुमन शर्मा को मिलेगा सम्मान , नंदकिशोर तिवारी को सुंदर लाल शर्मा सम्मान, देखिये अलग-अलग क्षेत्र में पुरस्कार पाने वाले हस्तियों के नाम ,किन्हे किस क्षेत्र में दिया जायेगा अवार्ड….

राज्य अलंकरण अवार्ड का ऐलान बिग ब्रेकिंग  : पत्रकारिता के क्षेत्र में मृणाल पांडेय और अंबू शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अंशुमन शर्मा को मिलेगा सम्मान , नंदकिशोर तिवारी को सुंदर लाल शर्मा सम्मान, देखिये अलग-अलग क्षेत्र में पुरस्कार पाने वाले हस्तियों के नाम ,किन्हे किस क्षेत्र में दिया जायेगा अवार्ड….

रायपुर, 31 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के 2021 कि अलंकरण राज्य शासन ने तय किए हैं और उनके मुताबिक आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग उत्थान का शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान जानकी प्रसाद कुलस्त (ग्राम लिम्हा, नवापारा, बिलासपुर) को दिया जा रहा है। अपराध अनुसंधान के लिए पं. लखन लाल मिश्र सम्मान कुंदर लाल गौर (नेवई, थाना उतई,जिला दुर्ग) को दिया जा रहा है। अहिंसा एवं गौ रक्षा का अति यतनलाल सम्मान रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर को दिया जा रहा है।


बैडमिंटन खेल के लिए गुंडाधुर सम्मान रोहिणी साहू (खतराई जिला बिलासपुर) को दिया जा रहा है।महिला उत्थान के लिए मिनीमाता सम्मान डॉ. कल्पनादेशमुख (पंचशील नगर, जिला दुर्ग) को दिया जा रहा है।सामाजिक चेतना/दलित उत्थान का गुरुघासीदाससम्मान पुराणिक लाल चेलक (आलबरस, थाना अण्डा,दुर्ग)को दिया जा रहा है। सहकारिता के लिए ठाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान छत्तीसगढ़ राज्य शहकारी बैंक, रायपुर को दिया जा रहा है।

ऊर्दू भाषा के सेवा के लिए हाजी हसन अली सम्मान
जनाब रौनक जमाल (न्यू आदर्श नगर, दुर्ग) को दिया जा रहा है। सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक क्षेत्र में पं. रविशंकरशुक्ल सम्मान विद्या राजपूत (सरोना, जिला रायपुर) कोदिया जा रहा है।साहित्य/आंचलिक साहित्य पं. सुंदरलाल शर्मा सम्माननंदकिशोर तिवारी (बिलासपुर) को दिया जा रहा है।संगीत एवं कला का चक्रधर सम्मान प्रभंजय चतुर्वेदी भिलाई) और सुनील तिवारी (रायपुर) को संयुक्त रूपसे दिया जा रहा है।


लोककला/शिल्प दाऊ मंदराजी सम्मान काशीराम साहू
रतनपुर-बिलासपुर, और रेखा देवार को संयुक्त रूप से
दिया जा रहा है।कृषि क्षेत्र में डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान मुकेश चौधरीरायगढ़) को दिया जा रहा है।सामाजिक समरसता के लिए महाराजा अग्रसेन सम्मानसुश्री के.एम. नायडू (जिला बस्तर) को दिया जा रहा है।
दानशीलता के लिए दानवीर भामाशाह सम्मान भवानी
साव रामलाल साव धर्मादा ट्रस्ट (मुंगेली) को दिया जा
रहा है।मछली पालन के लिए बिलासा बाई कमटीनपुरस्कारअनिल कुमार साहू (धमधा, दुर्ग) को दिया जा रहा है।संस्कृत भाषा के लिए संस्कृत भाषा सम्मान डॉ.
तोयनिधि वैष्णव, (रायपुर) को दिया जा रहा है।आदिवासी सेवा और उत्थान के लिए डॉ. भंवरसिंह पोर्तेसम्मान जमगो रायतार समाज कल्याण समितिछत्तीसगढ़ को दिया जा रहा है।


श्रम कल्याण के लिए महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव
सम्मान संयुक्त रूप से एनटीपीसी कोरबा और प्रसेनजीत
साहा, वी.जनार्दन राव, रामलाल, दीपक कुमार पंडितको दिया जा रहा है।बुनकर कला के लिए बिसाहू दास महंत पुरस्कारसुनील कुमार (जांजगीर-चांपा) राजाराम देवांगन
(जांजगीर-चांपा), तुकाराम देवांगन और श्रीराम देवांगन
को संयुक्त रूप से दिया जा रहा है।बुनकर कला के लिए ही राज राजेश्वरी करूणामाताहाथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार राजेश कुमार देवांगनबिलाईगढ़-बलौदाबाजार-भाटापारा), और टीकाराम देवांगन पेंड्रावन-बिलाईगढ़-भाटापारा को संयुक्त रूप से
दिया जा रहा है।


प्रदर्शनकारी लोककला के लिए देवदास बंजा
पुरस्कार हृदयप्रकाश अनंत (पामगढ-जांजगी
 

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को शाम 6 बजे राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव समापन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 

समारोह में गृह एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, आदिवासी विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज, श्री विकास उपाध्याय, श्री कुंवरसिंह निषाद, श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री धनेंद्र साहू, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री कुलदीप जुनेजा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में समस्त सांसद, विधायक, संसदीय सचिव, निगम, मंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा नगर निगमों के महापौरों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।