CG की बेटी ने UP में खिलाया कमल: 8 बार के विधायक का ढहाया किला.... दिग्गज नेता प्रतिपक्ष को चटाई धूल.... जानिए कौन हैं ये जिन्होंने भाजपा के टिकट पर जीता चुनाव.... पढ़िए CG कनेक्शन और राजनीतिक पृष्ठभूमि…..
Ketki Singh daughter Durg Chhattisgarh registered victory BJP Bansdih assembly seat Ballia




...
दुर्ग। बलिया जिले के बांसडीह विधानसभा सीट में दुर्ग (छत्तीसगढ़) की बेटी और बहू केतकी सिंह ने बीजेपी की तरफ से शानदार जीत दर्ज की हैं। उन्होंने सपा के दिग्गज नेता प्रतिपक्ष और 8बार के विधायक राम गोविंद चौधरी को 21134 मतों के भारी अंतर से हरा दिया है। केतकी की जीत के बाद दुर्ग में जश्न का माहौल है। बांसडीह विधानसभा सीट से भाजपा गठबंधन की निषाद पार्टी प्रत्याशी केतकी सिंह ने 8 बार के विधायक और नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी को पटखनी दी।
केतकी सिंह छत्तीसगढ़ के दुर्ग की रहने वाली हैं और यूपी की बहू हैं। उनका परिवार राजनीतिक पृष्ठभूमि का है। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता को हराने के बाद केतकी सिंह को योगी सरकार में मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। बांसडीह विधानसभा सीट से साल 2017 में केतकी सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ा था। बांसडीह विधानसभा बलिया जिले की हाई प्रोफाइल सीट है। भिलाई नायर समाज की मेधावी छात्रा रही हनुमान नगर दुर्ग की लाडली बिटिया केतकी सिंह को भाजपा हाई कमान ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में बलिया जिले के बाँसडीह विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया।
केतकी सिंह का विवाह बलिया जिले के शांतस्वरूप सिंह के साथ हुआ है। वे भाजपा के कद्दावर नेता बाहुबली हनुमान नगर निवासी बिश्राम सिंह की बहू हैं। बाँसडीह विधानसभा चुनाव में केतकी सिंह का मुकाबला सपा के कद्दावर नेता, तीन बार के मंत्री नेताप्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी से हुआ। भाजपा के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह और धर्मेन्द्र प्रधान का विशेष आशीर्वाद केतकी सिंह को प्राप्त हुआ है। केतकी सिंह हनुमान नगर निवासी पीएचई में पूर्व में सेवारत कनकलता सिंह की बेटी हैं। दो बहन एक भाई में केतकी सिंह दूसरे नंबर की हैं।