सांदीपनी विद्यालय में आयोजित हुआ अलंकरण समारोह इन छात्र-छात्राओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी दिलाई गई शपथ पड़े पूरी खबर




बिलासपुर//पेण्ड्री स्थित सांदीपनी पब्लिक स्कूल में आज छात्र परिषद का अलंकरण समारोह विद्यालय के बहुउदेशीय सभागार में आयोजित किया गया। समारोह का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का अभिनंदन विद्यार्थियों ने स्वागत गीत के साथ पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। विगत दिनो विद्यालय में छात्र परिषद का गठन हुआ,जिसके अंतर्गत पार्थ चौधरी व अपूर्वा सिंह राठौर को हेड ब्वॉय तथा हेड गर्ल के लिए चयन किया गया। तथा स्वप्निल सोनी,सुखप्रीत कौर को वाईस हेड ब्वॉय,हेडगर्ल एवं स्पोर्टस कैप्टन के रूप में प्रभात कुमार साहू,दिशा जायसवाल को चुना गया। इसके अतिरिक्त गांधी सदन के -हरिश रजक सिद्धि जांगडे नेहरू सदन के संदीप भूषण कुर्रे संजना प्रजापति, टैगोर सदन के वैभव साहू,सृष्टी साहू, विवेकानंद सदन से सिमोन भारद्वाज, स्मृति सिंह को सदन कैप्टन के पद पर अलंकृत किया गया। समारोह में छात्र परिषद द्वारा भव्य पथ संचलन के साथ मंच पर अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए शपथ ग्रहण किया गया। इस अवसर पर अतिथी के रूप में सांदीपनी एकेडमी के आंतरिक समन्वयक आर.सेंकाथिर सेल्वी, सांदीपनी नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र वर्मन शिक्षा महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.रीता सिंह, आई.टी.आई प्राचार्य सुनील प्रजापती प्राचार्य डॉ.नीरज खरे,प्रशासनिक अधिकारी दिनेश शर्मा संजीव साहू की गरिमामय उपस्थिति रही। विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी द्वारा छात्र परिषद को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम का संचालन नेहा यादव तथा आभार प्रदर्शन पूजा सिंह द्वारा किया गया है । समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।