दौरा रद्द: पाकिस्तान को बड़ा झटका.... न्यूजीलैंड के बाद अब इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का अपना दौरा किया रद्द.... बयान जारी कर कही ये बड़ी बात.....




डेस्क। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के बाद कुछ दिन बाद ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द कर दिया है। इंग्लैंड की मेंस और वुमेंस टीम को अगले महीने अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करना था, लेकिन ईसीबी ने अब अपनी दोनों टीमों को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है। ईसीबी ने सोमवार ट्विटर पर एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
इंग्लैंड की मेंस टीम को पाकिस्तान टूर पर दो टी20 मैच खेलना था जबकि वुमेंस टीम को दो टी20 और तीन वनडे मैच खेलने थे। इससे पहने न्यूजीलैंड ने भी हाल ही में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पहले वनडे से कुछ देर पहले ही पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था और दौरा कैसिंल कर दिया था। इंग्लैंड की महिला और पुरुष टीम को अगले महीने पाकिस्तान आना था। लेकिन उसने मानसिक दवाब और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए दौरा रद्द कर दिया है।
पीसीबी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने घरेलू मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर नहीं खेलेंगे। ईसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप काे देखते हुए हम अभ्यास मैच खेलने के लिए सहमत हुए थे। साथ ही महिला टीम को भी दौरे पर जाना था। बयान में कहा गया, ‘हमारे लिए खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्राथमिकता में शामिल है। मौजूदा स्थिति में यह और महत्वपूर्ण है। हमें मालूम है कि वहां जाने को लेकर अपनी चिंताएं हैं।’