CG- 4 दिन के नवजात की हत्या का खुलासा: नवजात शिशु हुआ था घर के बिस्तर से लापता.... सगी चाची ने कर दी हत्या…. मासूम को जिंदा कुएं में फेंका.... फिर जो हुआ.... वजह जान रौंगटे खड़े हो जाएंगे…. सगी चाची गिरफ्तार.....

CG- 4 दिन के नवजात की हत्या का खुलासा: नवजात शिशु हुआ था घर के बिस्तर से लापता.... सगी चाची ने कर दी हत्या…. मासूम को जिंदा कुएं में फेंका.... फिर जो हुआ.... वजह जान रौंगटे खड़े हो जाएंगे…. सगी चाची गिरफ्तार.....

 

बलौदाबाजार। 04 दिन के नवजात शिशु के हत्या का खुलासा हुआ है। नवजात शिशु घर के बिस्तर से लापता हुआ था। घर बाडी के कुंआ में मासुम की लाश मिली। आरोपिया द्वारा मारने की नियत से कुंआ मासुम को फेंक दिया। ईष्या एवं जलन के कारण सगे देवरानी ने घटना को अंजाम दिया। मामला थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा का है। प्रार्थी दुखीराम निषाद पिता फगुवा राम निषाद उम्र 50 वर्ष साकिन पिकरी थाना कसडोल के द्वारा अमोदी अस्पताल में जन्मे अपने चार दिन के नाती नवजात शिशु को बिस्तर से गायब होने की सूचना दी गई।

 

परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस बल रवाना होकर तस्दीक एवं जांच कार्यवाही हेतु ग्राम पिकरी प्रार्थी के घर पहुंचकर आस पास एवं परिजनों से पुछताछ जांच पता तलाश पर पूर्व मे भी प्रार्थी के बडे नाती को भी चार माह पूर्व घर बाडी के कुंए में गिरने की जानकारी पर शंकावश प्रार्थी के घर बाडी से लगे कुंए मे उतरकर तलाश करने पर पैर मे बच्चा जैसा अहसास होने से पम्प के माध्यम से कुंआ खाली कराने पर उक्त नवजात बच्चे का शव मिलने पर बरामद कर प्रार्थी दुखीराम के रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 148/2021 धारा 174 जाफौ0 कायम कर शव पंचनामा जांच कार्यवाही में लिया गया। 

 

मर्ग जांच पर प्रार्थी दुखीराम निषाद के नाती 04 दिन का नवजात शिशु पिता जयप्रकाश निषाद जो दिनांक 03.10.2021 के 16.20 बजे से अपने बिस्तर से गायब था जो कि दिनांक 04.10.2021 के 13.00 बजे प्रार्थी के घर बाडी के कुंआ में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने के उद्देश्य से या हत्या करने बाद कुंआ में फेंकने से मृत अवस्था में मिलने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 302 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 492/2021 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

 

कसडोल पुलिस द्वारा संदिग्ध परिजनो एवं रिस्तेदारो तथा आस पास ग्रामीणों से बारिकी से पुछताछ के दौरान लगातार संदिग्ध देवरानी संजनाबाई  पति हीराधर निषाद उम्र 22 वर्ष साकिन पिकरी थाना कसडोल के द्वारा पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया गया तथा कई बार बच्चे का हत्यारा उसकी सास, ससुर व आस पास के पडोसी कर सकते है जैसी बाते बोलकर पुलिस को लगातार गुमराह करते रहे कि कसडोल पुलिस द्वारा बारिकी से जांच व गवाहो के ब्यान व परिस्थितियों व भौतिक साक्ष्य के आधार पर देवरानी संजनाबाई को हिरासत में लेकर बारीकी से पुछताछ किया गया। 

 

जेठानी राधाबाई का दूसरा बच्चा होने पर घरवाले उससे ज्यादा प्यार करते थे। जिससे जलन व गुस्से के कारण इसकी सास राधा को मलहम पट्टी करने दूसरे कमरे में ले गई तथा नवजात शिशु अकेला बिस्तर में था। तो अपनी लडकी को शौच कराने के बहाने बडी सास के घर ले गई तथा 05 मिनट बाद चांवल फुनने के बहाने घर आकर नवजात शिशु को बिस्तर से साडी के टुकडे में लपेटकर मारने की नियत से घर के पीछे बाडी के कुंआ में ले जाकर फेंक दिया तथा साडी के टुकडा कुंआ में नही डुबेगा तो पता चल जायेगा।

 

तो पता न चले कर दिवाल के पीछे गिरा देना बताने पर मेमोरण्डम  के आधार पर पुलिस ने हत्या के लिए प्रयोग किये गये व दिवाल के पीछे गिराये गये साडी के टुकडा को आरोपिया के निशानदेही पर जप्त कर लिया गया है। आरोपिया देवरानी संजनाबाई निषाद  के द्वारा अपने ही जेठानी के 04 दिन के नवजात शिशु का हत्या करना पाये जाने से आज दिनांक 04.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक  रिमाण्ड में माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है ।