भगवान झूलेलाल के ऐतिहासिक 75 ज्योतियों का हुआ संगम

भगवान झूलेलाल के ऐतिहासिक 75 ज्योतियों  का हुआ संगम

भीलवाड़ा। पूज्य झूलेलाल मंदिर सिंधुनगर में ऐतिहासिक 75 ज्योत साहेब का अदभुत संगम हुआ।प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद सभी मंदिरों के पट बन्द होने के कारण भगवान झूलेलाल साहेब के श्रद्धलुओं ने आज कोरोना महामारी को फिर न नही आये इस श्रद्धा से ऐतिहासिक 75 ज्योतियों का कार्यक्रम रखा।भिस्ती अध्य्क्ष राजेश माखीजा ने बताया कि शाम 6 बजे से माता पारी बहन, संत किशन दास,सतीश शर्मा, बाबू शर्मा द्वारा भगवान झूलेलाल के भजन कीर्तन के बाद रात 9 बजे महाआरती हुई व प्रसाद वितरण हुआ। मंदिर अध्य्क्ष रतन चंदानी, वीरूमल पुरसानी, गोविंदराम चंदानी, जितेंद्र रंगलानी,मोनी जगत्यानी, महेश सेवाणी, प्रकाश सामतानी,राम गुरनानी, वासुदेव जगवानी,रमेश जेठानी, गोपाल तिलोकानी,लख्मीचंद केसवानी,नाका रामसिंगानी, राजकुमार टहलानी, हरीश मानवानी, वर्षा रंगलानी, लता लालवानी, मुस्कान जगत्यानी, कमला लालवानी, हेमा शर्मा, दिव्या लालवानी आदि भक्तगण उपस्थित थे।