स्कूल बस में छात्रों की बियर पार्टी VIDEO: चलती बस में मुंह से बोतल लगाकर बीयर पीते छात्र-छात्राओं का वीडियो वायरल... चलती स्कूल बस-हाथों में बीयर की बोतल... छलकाए जाम… देखें VIDEO.....
Video Students Consuming Liquor Moving School Bus Goes Viral girls boys Students Drinking Alcohol In Bus Viral Video




...
Students Drinking Alcohol In Bus Viral Video: तमिलनाडु के चेंगलपट्टू (Tamil Nadu, Chengalpattu) जिले में स्कूली छात्रों का चलती बस में बीयर पीने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ स्कूली छात्रों को चलती हुई बस में बीयर पीते हुए देखा जा सकता है। छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी का बयान भी आया है। छात्र अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में तिरुकाझुकुंद्रम (Thirukazhukundram) से ठाचूर (Thachur) जा रही बस में सवार थे।
सोशल मीडिया पर अपलोड की गई इस क्लिप को छात्रों में से ही किसी ने रिकॉर्ड किया है। जिसमें लड़के और लड़कियों का ग्रुप बीयर (Beer) की बोतल खोलते और पीते हुए दिख रहा है। सभी छात्र चेंगलपट्टू के एक सरकारी स्कूल के बताए जा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चलती बस में सवार स्कूल ड्रेस में लड़के-लड़कियों के एक ग्रुप ने बीयर की बोतलें खोली और पीने लगे। सभी मौज-मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना स्कूल परिसर के बाहर हुई है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।
स्कूली छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें छात्रों को चलती बस में बीयर पीते देखा जा सकता है। बस में सवार सभी छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में हैं। इस वीडियो में छात्र अपने हाथ में बीयर की बोतलें लिए हुए हैं और पीते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि बीयर पीने का वीडियो सही है और हम इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए मामले की जांच कर रहे हैं।