पचपेड़ी में हुए छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ़ आन्दोलन में विद्यार्थियों को धमकाने वाली तहसीलदार का ट्रान्सफर पर साथ देने वाले पुलिस वाले को अभयदान क्यों पढ़े पूरी ख़बर

पचपेड़ी में हुए छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ़ आन्दोलन में विद्यार्थियों को धमकाने वाली तहसीलदार का ट्रान्सफर पर साथ देने वाले पुलिस वाले को अभयदान क्यों पढ़े पूरी ख़बर
पचपेड़ी में हुए छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ़ आन्दोलन में विद्यार्थियों को धमकाने वाली तहसीलदार का ट्रान्सफर पर साथ देने वाले पुलिस वाले को अभयदान क्यों पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//पचपेड़ी में कुछ दिनों पहले हुए छात्रावास आन्दोलन में धमकी देने वाली तहसीलदार माया अंचल को ट्रांसफर कर दुसरी जगह भेज दिया गया हैं पर प्रशासन ने उस पुलिस वाले को क्यूं बक्श दिया जिसने क्षत्राओ की तरफ उंगली दिखा कर कहा था कि किससे बात कर रहें हो पता हैं आखिर तहसील दार पर गाज गिरी तो पुलिस को क्यूं अभयदान दिया गया क्या गलती सिर्फ तहसील दार की थी या उस पुलिस अधिकारी कि भी हैं क्या ऐसे में पब्लिक का भरोसा पुलिस से नही उठेगा क्या पुलिस अधिकारी तहसील दार से ऊपर हैं जिसको अभयदान दिया गया और अगर आज उस पर उचित कार्यवाही नहीं किया गया तो कल इसकी क्या गारंटी हैं की वो दोबारा ऐसा नहीं करेंगे देखना होगा अब कब इस पुलिस अधिकारी की बारी आती हैं वैसे भी पचपेड़ी थाना अवैध शराब के लिए जानी पहचानी जाती हैं बताया जाता हैं की ये क्षेत्र अवैध शराब बिक्री के लिए जिले में प्रसिद्ध हो चुका हैं एक बात जो सबको समझ नही आ रहा की पचपेड़ी पुलिस की ऐसी कौन सी मजबूरी हैं जिसके वजह से मल्हार पुलिस को अवैध शराब बेचने वाले के ठिकानों पर दबिश देनी पड़ती हैं जिसके वजह से पोलिसिंग पर भी कई सवाल खड़े हो रहें हैं देखना होगा धमकी बाज पर कब विभाग कार्यवाही करती हैं!