CG हत्याकांड का खुलासा: पत्नी और दोस्त निकले हत्यारे.... पत्नी ने पति की हत्या के लिए दोस्तों से की सौदेबाजी.... पत्नी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार.... हत्याकांड की कहानी जान हो जाएंगे हैरान.....




राजनांदगांव। धनेश कुमार साहू हत्याकाण्ड का खुलासा हो गया। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला राजनांदगांव जिले के पुलिस चौकी सुरगी के भर्रेगांव इलाके का है। मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा हुआ है। पत्नी और उसके साथियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। रोज शराब पीकर उत्पात मचाने वाले शराबी पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने मृतक के दोस्तों की भी मदद ली। हत्या करने के लिए आरोपियों ने पत्नी से 7 हजार रुपए एडवांस भी लिया था।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक कल पुलिस को ग्राम भरेगांव के तालाब में 01 मोटरसायकल के डूबने एवं 01 चप्पल पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को निकाल कर तस्दीक करने पर उक्त गाड़ी ग्राम कोटराभांठा निवासी धनेश कुमार साहू के होने का पता चला। धनेश कुमार साहूका पता करने पर वह सकूनत पर नहीं मिला व मोबाईल भी स्वीच ऑफ आ रही थी, जिससे शंका होने पर धनेश साहू की पता तलाश शुरू की गई।
मृतक का भतीजा दिलेश्वर साहू ने बताया कि 1 अगस्त के रात्रि करीब 10:00 बजे में खाना खाकर रोड़ में टहल रहा था। तभी नर्सरी की ओर से मुझे चाचा की आवाज सुनाई दी थी। इसकी तस्दीक करने के लिए नरसरी की तरफ खोजबीन करने पर रेत के टीले में पंजा दिखाई दिया। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं तहसीलदार को बुलाकर उत्खनन कराया गया। जो शव मृतक धनेश साहू का पाया गया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मृतक के दोस्त धरमेन्द्र साहू उर्फ बालू, उपेन्द्र कुमार साहू उर्फ बैदू ने अमित बार करीब 07:00 बजे शाम को मृतक को दारू एवं बीड़ी पहुंचाना बताया। उसके बाद उससे मुलाकात नहीं होने की बात कही शंका होन पर उक्त आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की गई। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक जिसमें उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि मृतक आये दिन शराब पीकर अपने पत्नी एवं बच्चों से मारपीट करता था।
उसकी पत्नी बहुत परेशान रहती थी। एक दिन उसकी पत्नी ने मृतक को ठिकाने लगाने के बदले पैसे देने की बात कही। तब आरोपियों धरमेन्द्र साहू उर्फ बालू, उपेन्द्र कुमार साहू उर्फ बंदू एवं अनिल कुमार ढीमर ने योजना बना कर धनेश कुमार साहू की हत्या कर दी। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।