हिंगड़ विभाग संयोजक व मंडोवरा जिला संयोजक नियुक्त

हिंगड़ विभाग संयोजक व मंडोवरा जिला संयोजक  नियुक्त
हिंगड़ विभाग संयोजक व मंडोवरा जिला संयोजक नियुक्त

भीलवाडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ प्रांत का चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग बारा में आयोजित हुआ, जिसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल अकान्त का प्रवास रहा। इस बैठक में अभाविप वैचारिक 75 वर्ष, सिद्धांत की भूमिका कार्यपद्धती परिसर कार्य, आजादी के 75 वर्ष, सक्षम इकाई कार्यकर्ता व्यवहार एवं विकास तथा आखरी में समारोह एवं घोषणाएं रही। इस बैठक में प्रान्त मंत्री गुंजन झाला एवं प्रान्त उपाध्यक्ष पियूष भदविया ने आगामी सत्र 2022-23 के लिए सभी 7 विभागों एवं जिलों के संयोजकों की नियुक्ति की इस प्रकार  भीलवाड़ा  विभाग संयोजक के रूप में कार्यकुशलता को देखते हुए संगठन ने दूसरी  बार  भीलवाड़ा निवासी  रौनक हिंगड  को पुनः विभाग सांयोजक नियुक्त किया गया है एवं भीलवाड़ा जिला प्रमुख के रूप में पुनः  दिनेश जी शर्मा व जिला संयोजक के रूप में पुनः  यशोदा मंडोवरा को नियुक्त किया, हिंगड पहले पूर्व में जिला संयोजक व छात्र संघ सचिव माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में रह चुके है, साथ ही अब ये पुरे भीलवाड़ा विभाग एवम जिला व महानगर का कार्यभार संभालेंगे।