महाराणा प्रताप सेवा दल शाखा द्वारा काढ़ा वितरण का किया आयोजन




(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में महाराणा प्रताप सेवा दल शाखा द्वारा काढ़ा वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं ने भोपालपुरा रोड पर स्थित सालासर बालाजी मंदिर के बाहर काढ़ा वितरण का आयोजन किया। कोरोना महामारी को देखते हुए आमजन से अपील की है कि बिना मास्क बाहर न जाए, कोविड-वैक्सीन अवश्य लगवाएं, इस मौके पर दल के सदस्य दीपक शर्मा, चंदन कुमार जीनगर, सत्तु साहू, छत्रपाल सिंह, प्रेम दाधीच, विपिन दाधीच, हितेश कटवाल, रोहित चोपड़ा, कमल सैनी, विशाल सेन, अक्षय सिंह व आशीष आदि मौजूद थे।