CG 10वीं-12वीं बोर्ड BIG NEWS: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी की गाइडलाइन.... परीक्षा फार्म भरने की तारीखों का हुआ ऐलान.... जानें कब से कब तक भरे जायेंगे फार्म.... देखें विस्तृत दिशा-निर्देश.....




रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं-12वी बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मंडल की तरफ से फार्म भरने को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। 16 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन फार्म मान्यता प्राप्त स्कूलों में भरे जायेंगे। इस बार मंडल की तरफ से खास निर्देश दिया गया है कि फार्म को बड़े ही ध्यान से भरना होगा। छात्रों से जुड़ी तमाम जानकारी स्कूलों को भरने को कहा गया है।
10वीं-12वीं के आवेदन में छात्र, माता, पिता का नाम और जन्मतिथि में बदलाव नहीं किया जा सकेगा, इसलिए फार्म भरने में सावधानी बरता जाये। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने समस्त मान्यता प्राप्त संस्थायें के प्राचार्य को हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले नियमित परीक्षाओं के लिये ऑन लाईन आवेदन भरने विषयक निर्देश दिए हैं। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के आवेदन पत्र मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा मण्डल के पोर्टल www.vidia.cgbse.nic.in में दिनांक 16.08.2021 से 15.09.2021 तक ऑन लाईन भरे जा सकेगें।
हाईस्कूल परीक्षा में बैठने के लिये निम्नानुसार परीक्षार्थी नियमित रूप से परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये पात्र होगें :
वर्ष 2021 में कक्षा 9वीं की परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थी। वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर की कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रथम बार अनुत्तीर्ण छात्र। वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर की समकक्ष अन्य मण्डल अथवा परीक्षा निकायों की कक्षा 10वीं की परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में प्रथम बार अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक सत्र 2019-20 में कक्षा 9वीं उत्तीर्ण छात्र जो किसी कारणवश कक्षा 10वीं वर्ष 2021 की परीक्षा में सम्मिलित नही हो सके हो ऐसे परीक्षार्थी एक वर्ष अन्तराल (गेप) का शपथ पत्र प्रस्तुत कर सत्र 2021-22 में प्रवेश ले सकेगें।
हायर सेकेण्डरी परीक्षा में निम्नानुसार परीक्षार्थी नियमित रूप से परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे :
कक्षा 11वीं वर्ष 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थी । नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर की वर्ष 2021 की कक्षा 12वीं में प्रथम बार अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की समकक्षता प्राप्त अन्य बोर्ड अथवा परीक्षा निकायों से वर्ष 2021 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रथम बार अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी । सत्र 2019-20 में कक्षा 11वीं उत्तीर्ण छात्र जो किसी कारणवश कक्षा 12वीं वर्ष 2021 की परीक्षा में सम्मिलित नही हो सके हो ऐसे परीक्षार्थी एक वर्ष अन्तराल (Gap) का शपथ पत्र प्रस्तुत कर सत्र 2021-22 में प्रवेश ले सकेगें।
विशेष निर्देश
कक्षा 10वीं के आवेदन पत्र भरने के लिये स्क्रीन मे Display होने वाली जानकारी, छात्र पिता, माता का नाम, जन्मतिथि, परिवर्तनीय नही है। छात्रों संबंधी शेष समस्त जानकारी संस्था द्वारा प्रविष्टि करते हुए निर्धारित शुल्क भुगतान कर परीक्षा आवेदन पत्र ऑन लाईन भरे जा सकेगें। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा 12वीं के आवेदन पत्र भरने के लिये स्क्रीन मे Display होने वाली जानकारी, छात्र पिता, माता का नाम, जन्मतिथि, परिवर्तनीय नहीं है। छात्रों संबंधी समस्त जानकारी संस्था द्वारा प्रविष्टि करते हुए निर्धारित शुल्क भुगतान कर परीक्षा आवेदन पत्र ऑन लाईन भरे जा सकेंगें।
अन्य निर्देश
नियमित छात्रों के लिये हाईस्कूल परीक्षा के आवेदन पत्र के साथ कक्षा 8वीं एवं 9वीं तथा हायर सेकेण्डरी आवेदन पत्र के साथ कक्षा 10वीं एवं कक्षा 11वीं की अंकसूची, संस्था प्रमुख द्वारा प्रमाणित छायाप्रति लगाना अनिवार्य है। गेप वाले छात्रों से निर्देशानुसार गेप प्रमाण पत्र तथा ग्राह्यता संबंधी प्रकरणों में मण्डल द्वारा ग्राह्यता प्रदान करने के पत्र की प्रतिलिपि भी संलग्न किया जाना आवश्यक है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक यदि किसी छात्र / छात्रा / पिता / माता का नाम तथा फोटो परिवर्तित कर किसी अन्य छात्र का नाम / फोटो लगाया जाता है तो वह मान्य नहीं होगा, ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिये जायेंगे।
संस्था में अध्ययनरत छात्रों के परीक्षा फार्म भेजने के बाद यदि कोई छात्र / छात्रा शाला छोड़ देता / देती है। अथवा उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जाता है तो ऐसे छात्रों के आवेदन पत्रों में छात्र / छात्रा का प्रवेश निरस्त अंकित कर आवेदन पत्र मण्डल को वापस जमा करना होगा। यदि किसी छात्र / छात्रा को मण्डल की अनुमति से संस्था में प्रवेश दिया गया हों, तो ऐसे छात्र / छात्रा के आवेदन पत्र के साथ अनुमति पत्र की छायाप्रति लगायें।
नामीनल रोल एवं परीक्षा फार्म में सरल क्रमांक अंकित करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र प्रवेश सूची के क्रम में ही प्रस्तुत किये जायें। अपूर्ण या गलत क्रम में प्रस्तुत आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेगें। मण्डल विनियम क्रमांक 128 के अनुसार आवेदन पत्रों पर नामांकन क्रमांक अंकित करना अनिवार्य है। नामांकन क्रमांक अंकित नही होने की दशा में छात्र का परीक्षा आवेदन पत्र जमा नही किया जायेगा। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक अनुसूचित जाति / जनजाति छात्र / छात्रों के जाति प्रमाण पत्र दो प्रति में प्राप्त किये जायें, एक प्रति आवेदन पत्र के साथ एवं एक प्रति शुल्क विवरण के साथ जमा करें।
देखें पूरी गाइडलाइन





