CG VIDEO ब्रेकिंग: बीजेपी-कांग्रेस नेताओ में जमकर मारपीट....कुश्ती के अखाड़े में तब्दील हुआ दफ्तर….जमकर हुई गाली-गलौज और कुर्सी तोड़-फोड़….एक दूसरे पर टूट पड़े नेता...जानिये पूरा मामला….देखें जबर्दस्त झड़प का VIDEO.....

CG VIDEO ब्रेकिंग: बीजेपी-कांग्रेस नेताओ में जमकर मारपीट....कुश्ती के अखाड़े में तब्दील हुआ दफ्तर….जमकर हुई गाली-गलौज और कुर्सी तोड़-फोड़….एक दूसरे पर टूट पड़े नेता...जानिये पूरा मामला….देखें जबर्दस्त झड़प का VIDEO.....

कोरबा 25 जून 20201। कोरबा के दीपिका नगर पालिका में आज जमकर बवाल हुआ। टेंडर को लेकर बवाल इतना बढ़ा कि फिर कुर्सी तोड़ा-तोड़ी से लेकर मार धाड़ शुरू हो गयी। करीब एक घंटे तक गाली-गलौज और मारपीट चलने के बाद आखिरकार मामला पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ। पूरा मामला 15 करोड़ के टेंडर का है।

 

दरअसल दीपिका नगर पालिका परिषद में एक टेंडर बंटवारे को लेकर दो गुटों में खींचतान चल रही थी। एक गुट नगर पालिका अध्यक्ष के पति का था, तो दूसरा नेता प्रतिपक्ष का, दोनों गुट के लोग आज नगर पालिका आये हुए थे, जहां टेंडर को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष के पति और नेता प्रतिपक्ष के बीच टेंडर को लेकर विवाद शुरू हो गया। दरअसल दीपिका नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कांग्रेस की है, जबकि नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव भाजपा के महामंत्री भी हैं।

 

पहले पालिका अध्यक्ष के पति ने मारा थप्पड़

आरोप है कि इसी बीच जगदीश सिंह ने नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव को तमाचा जड़ दिया। इसके चलते उनके कान से खून बहने लगा। इसके बाद दोनों ओर के समर्थक गाली-गलौज करते हुए भिड़ गए। नेता प्रतिपक्ष ने भी जगदीश सिंह को थप्पड़ मारे। दोनों ओर से लात-घूंसे और कुर्सियां चलने लगीं। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के कपड़े खींचकर मारपीट करना शुरू कर दिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। फिर किसी तरह अन्य लोगों ने शांत कराया।

 

हंगामे के बाद दोनों पक्ष दीपका थाने पहुंचे दोनों पक्ष, वहां भी विवाद जारीथाने पहुंचे हुए हैं। वहां भी उनमें विवाद जारी है। थाने में ही दोनों पक्ष एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे हैं। दीपका में इस तरह टेंडर को लेकर विवाद होना, नई बात नहीं है। पहले भी ऐसा होता है। अब बात कांग्रेस शासित पालिका अध्यक्ष के पति और नेता प्रतिपक्ष के बीच की है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई बड़ा सवाल है। हालांकि, इस विवाद ने क्षेत्र और राजनीतिक माहौल दोनों गर्म कर दिया है।

देखे विडियो