NB LIVE ब्रेकिंग T.S लौटे रायपुर :- CG में सियासी तनाव बरकरार….टी एस सिंहदेव का बड़ा बयान - मुझे लगता है कि पार्टी जल्द फैसला लेने वाली है....कहा-कोई चीज स्थायी है तो वह है परिवर्तन, पूरी बात हाईकमान के संज्ञान में, जल्द होगा निर्णय.........पढ़िये और क्या कहा TS बाबा ने……..

NB LIVE ब्रेकिंग T.S लौटे रायपुर :- CG में सियासी तनाव बरकरार….टी एस सिंहदेव का बड़ा बयान - मुझे लगता है कि पार्टी जल्द फैसला लेने वाली है....कहा-कोई चीज स्थायी है तो वह है परिवर्तन, पूरी बात हाईकमान के संज्ञान में, जल्द होगा निर्णय.........पढ़िये और क्या कहा TS बाबा ने……..

रायपुर, 28 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ की राजनीति में उभरा कांग्रेस का सियासी संकट दूर हो गया अभी कुछ कहा नही जा सकता ।

 

 

दो दिनों तक दिल्ली में चली कुर्सी की इस जद्दोजहद पर तमाम अटकलों और कयासों को विराम देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पहुंच गए हैं।अभी अभी सिंहदेव भी पहुँचे एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पूरा परिसर जिंदाबाद के नारों के साथ गूंज उठा।

 

 

 

छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के नाम पर उभरा सियासी तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार दोपहर ही रायपुर लौटे हैं। वहां समर्थकों ने पूरे तामझाम के साथ उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विक्ट्री साइन बनाकर संकेत दिया कि इस विवाद में उनकी कुर्सी पर कोई खतरा नहीं है। वही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी दिल्ली से रायपुर लौटकर आए और कहा कि पूरी बात हाईकमान के संज्ञान में है। जल्दी ही इसपर कोई निर्णय आएगा।

 

 

 

 

 

 

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव अपने चार दिन के दौरे के बाद छत्तीसगढ़ लौट चुके है । मीडिया से बातचीत में टी एस सिंहदेव ने कहा कि आने वाले दिनों में मुझे लगता है कि पार्टी आलाकमान अब निर्णय लेने की स्थिति में पहुँच चुकी है और आने वाले दिनों में जरूर पार्टी निर्णय लेने वाली है ।

 

 

 

हवाई अड्‌डे पर प्रेस से चर्चा में टीएस सिंहदेव ने कहा, हाईकमान से यहां के मुद्दों पर खुलकर बात हुई है। पूरे मन से हाईकमान से चर्चा करके उनकी राय और मंशा जानी। पूरी बात हाईकमान से हो चुकी है अंतिम निर्णय हाईकमान के पास सुरक्षित है। सिंहदेव ने कहा, कुछ बातें रहती हैं जिनके लिए समय लगता है। हाईकमान ने बातों को में संज्ञान लिया है जल्द ही कुछ निर्णय होगा। मुख्यमंत्री बनने की संभावना पर पूछे गए प्रश्न पर सिंहदेव ने कहा, अगर कोई चीज स्थायी है तो वह परिवर्तन है कांग्रेस आलाकमान ने फैसला कर लिया है लेकिन उसे लागू करने में थोड़ा समय लग सकता है

 

 

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि आभी निर्णय होना बाकी है। राहुल गांधी के दौरे के बाद हाईकमान निर्णय लेगा। 

 

 

उन्होंने कहा की कुछ स्थाई नही है जो एक चीज जो स्थाई है तो वो है परिवर्तन। पूरी बात हाई कमान से हो चुकी है, अब निर्णय हाई कमान के पास सुरक्षित है, कुछ फैसलों में समय लगता है हाईकमान समय पर फैसला लेगा। 

 

 

 

टी एस सिंहदेव ने कप्तान बदलने के बयान पर कहा कि मुझे लगता है कि इसपर पार्टी आलाकमान ही निर्णय लेगी ।

 

 

 

टी एस ने कहा – पूरे मन से हाईकमान से चर्चा करके उनकी राय और मंशा जानी…. पूरी बात हाईकमान से हो चुकी है निर्णय अंतिम हाईकमान के पास सुरक्षित ……

 

 

कुछ बातें रहती हैं जिनके लिए समय लगता है …..तो हाईकमान ने संज्ञान लिया है जल्द ही कुछ निर्णय होगा… सीएम बनने की संभावना पर दिया जवाब .. अगर कोई चीज स्थाई है तो वह परिवर्तन है…

 

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा-

 

हाईकमान से मुलाकात कर हर बात पर चर्चा की है। उनके द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा, हम उसे स्वीकार करेंगे

 

 

विधायक दिल्ली गए थे, जबकि उन्हें मना किया गया था. इन सब चीजों को हाईकमान भी देख रहा है, तो ऐसे में लगता है कि निर्णय होगा. निर्णय कब तक होगा ये मैं नहीं कह सकता. जीवन में कुछ स्थाई है, तो वह परिवर्तन है. ग्वालियर में जो हुआ यक़ीनन ये सब नहीं होगा. बृहस्पति सिंह के दिए गए बयानों को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि उन्हें मुझसे प्रेम ज़्यादा है.

 

 

 

सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कल राहुल गांधी से मिलने का वक़्त मांगा था, इसलिए उनकी बातचीत हुई. के सी वेणुगोपाल से मेरी कल अलग से बात हुई है. मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे अलग-अलग कयासों से जुड़े सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि बगीचे में जितने फूल उतनी सुंदरता.

 

 

 

 

कोरोना के बढ़ते मामलों पर टीएस सिहंदेव ने कहा कि केरल में केसेज बढ़ रहे हैं. ऐसे में लहर को रोकने की तैयारियों की ज़रूरत है. बढ़ते केसेज को सीमित किया जाए. इस पर कोशिश की जाएगी. खुश किस्मती होगी ये कि तीसरी लहर का सामना ना करना पड़े. डेंगू के मामले भी बढ़ रहे है. इसमें भी ध्यान देना है. पंचायत विभाग, जीएसटी की भी समीक्षा की जानी है. हम काम भी करेंगे और हाईकमान के निर्णय का इंतज़ार भी करेंगे.

 

 

 

उन्होंने कहा कि पीएल पुनिया ने कहा था कि विधायकों को दिल्ली नहीं बुलाया गया. फिर भी विधायक पहुंचे. ये स्वतंत्र देश हैं. उन्हें भी भावनाएं ज़ाहिर करने का अधिकार है. इसमें कोई बात नहीं. स्पेशल फ़्लाइट से सीएम, मंत्रियों और विधायकों के लौटने पर कहा कि उसमें मेरी टिकट नहीं कटी थी.

 

 

 

टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान राहुल गांधी को आमंत्रित किया होगा. लंबे समय से राहुल गांधी छत्तीसगढ़ नहीं आए हैं. इसलिए उन्हें आमंत्रित किया गया. टीएस सिहदेव ने कहा कि मेरे बाहर होने से कौन सा काम रुका है ? काम लगातार चल रहा है. पूरी टीम मिलकर काम करती है