शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कक्षा नववी के छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत बांटी गई साईकिल 69 छात्राऐ हुई लाभान्वित पढ़े पूरी खबर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कक्षा नववी के छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत बांटी गई साईकिल 69 छात्राऐ हुई लाभान्वित पढ़े पूरी खबर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कक्षा नववी के छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत बांटी गई साईकिल 69 छात्राऐ हुई लाभान्वित पढ़े पूरी खबर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में आज शाला प्रबंधन एवं विकास समिति जनप्रतिनिथियों की उपस्थिति में सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत कक्षा नवमी के छात्राओं को सरस्वती साइकिल वितरण किया गया। 69छात्रा लाभान्वित  हुए। संस्था के प्रमुख के. आर. रजक ने कहा कि सरकार की बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं योजना के लिए सरस्वती साइकल वितरण महत्वपूर्ण रहा है इससे स्कूल की दूरी में कमी आई है, आज इस संस्था के कक्षा नवमी के 126 बच्चों में 69 बच्चियों का पढ़ना भी एक सफलता है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि बालमुकुंद वैष्णव, विनोद थवाईत, विन्दा थवाईत, गोकुल गंधर्व, पिंटू जांगड़े, रामखिलान, महावीर साहू, सोनदास, कमल, शैलेन्दसिंह, मिथिलेश सोनी, दिलीप कैवर्त कु. श्याम यादव उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन  सायकल वितरण प्रभारी कु. श्याम यादव ने की।