Husband Committed Suicide: पति बेरोजगार.... पत्नी वनरक्षक.... पत्नी को भेजा मैसेज.... 'किसी नौकरी वाले से दूसरी शादी कर लेना'.... फिर जो हुआ.... फांसी के फंदे पर लटका मिला पति का शव......
committed suicide by hanging husband wife marriage divorce suicide note




committed suicide by hanging
युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक बीटेक की पढ़ाई करने के बाद बेरोजगार था। मृतक और उसकी पत्नी बीते एक साल से किराए के मकान में रहते थे। पत्नी ने तलाक लेने के लिए पहले आवेदन दिया था। फिर दोनों एक दूसरे के साथ रहने लगे थे। मामला मध्य प्रदेश के हरदा शहर का है। मृतक ने दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा है। नोट में लिखा की अब तू खुश रहे अपने माता-पिता के साथ। अब तूने तो मेरी पूरी बेईज्जती करवा ही दी है। अब मैं तुमसे लाइफ टाइम के लिए जा रहा हूं दुनिया छोड़कर। वैसे भी तुमकों मेरी कोई जरुरत नहीं है, बट मेरी लाइफ एंड कर दी तूने।
मृतक ने सुसाइड नोट में आगे लिखा कि हैप्पी रहना अब रोना मत। अब देख लेना आप लोग अच्छा गवर्नमेंट जॉब वाला लड़का, जो गांव में रह सके। ऑल टाइम के लिए मिस यू। दुआओं में याद रखना, हम रहे ना रहे, हमारी यादें अमर रहेंगी। और तुम अमर रहना। तुम्हारी बाइक, लैपटॉप सबकुछ छोड़कर जा रहा हूं। यह मैसेज शनिवार-रविवार की रात 12:46 से 12:53 बजे अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर किया था। मृतक की पहचान रहटगांव परिक्षेत्र वन विभाग में पदस्थ नाकेदार समोता बाई के पति सतीश बंजारा उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है।
मृतक सतीश बिझाड़े की शादी टिमरनी तहसील के गांव आलमपुर में रहने वाली समोता तिलवारी से हुई थी। पत्नी समोता वन विभाग रहटगांव रेंज में वन रक्षक के पद पर तैनात है। हरदा में छिंदवाड़ा निवासी सतीश बिझाड़े की शादी टिमरनी समोता तिलवारी से जून 2020 में हुई थी। पत्नी समोता वन विभाग में वनरक्षक के पद पर तैनात है। सतीश B।Tech करने के बाद बेरोजगार था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला।