CG- पति बना हैवान, दोस्त के साथ पत्नी का रेप: दोस्त के साथ मिल पत्नी को बेदम पीटा.... घायल अवस्था में बारी-बारी किए बलात्कार.... फिर जो हुआ.... जान से मारने की नियत से मारपीट और दुष्कर्म करने वालें दोनों गिरफ्तार.......




नारायणपुर 10 अक्टूबर 2021। महिला को जान से मारने की नियत से मारपीट करने एवं बलात्कार करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है। चंदन उसेण्डी द्वारा अपनी पत्नि को जान से मारने की नियत से हाथ-मुक्का, डण्डा व टंगिया से मारपीट कर घायल कर दिया और पीडिता के पति और उसके दोस्त गागरू उसेण्डी द्वारा पीड़िता के इच्छा के बिना जबरन घायल अवस्था में ही बारी बारी से बलात्कार किए। घटना शांतिनगर नारायणपुर का है।
आरोपी चंदन उसेण्डी द्वारा अपने दोस्त गागरू उसेण्णी निवासी शांतिनगर नारायणपुर के साथ दोपहर लगभग 02.00 बजे घर आये और दोनों शराब पीये शराब का नशा ज्यादा होने से चंदन सो गया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक शाम को जब सो कर उठा और अपनी पत्नि को नहीं देखा तो पड़ोस के घर गया और वहां से अपने घर लेकर आया और अपनी पत्नि को बोला गाँव तरफ अपने घर मकसोली जाउगा तो क्यों जाओगे हम लोगों को परेशानी होगा तुम कहीं मत जाओ यहीं नारायणपुर में रहकर रोजी मजदूरी करना बोली तो आरोपी चंदन मुझे गाव माड तरफ जाने से रोकती है।
गुस्से में घर का दरवाजा बंद कर दिया और आज तुझे जान से मार के खतम कर दूंगा कहकर अपनी पत्नि की हत्या करने की नियत से उसे हाथ-मुक्का, उण्डा से मारपीट किया और घर में ही रखे टगिया से भी मारपीट किया जिससे पीड़िता घायल हो गई और आरोपी चंदन उसेडी पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक उसके बाद मेरी बात नहीं मानती पीडिता कोअपने दोस्त गागरु उसेण्डी के पास ले गया और पीड़िता के साथ बलात्कार करो बोलने पर गागरू भी पीड़िता के साथ घायल अवस्था में ही बलात्कार किया।
दिनांक 08.10.2021 को रिपोर्ट करने पर धारा 307, 376, 376 (घ) ता.हि तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। एसपी यु उदय किरण व एएसपी नीरज चन्द्राकर के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में नारायणपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी चंदन उसेण्डी एवं गागरू उसेण्डी निवासी शातिनगर नारायणपुर के सकुनत में दबिश देने पर भागने की कोशिश करने लगा। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी करते हुये पकड़े और जाहिरा निगरानी में लेकर पूछताछ करने पर अपराध कारित करना कबूल किये। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।