आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 वार्म अप मैच का फिक्सर किया जारी जाने कौन किसके साथ भिड़ेगा एशिया कप में आज भारत अफगानिस्तान का मुकाबला जीत के साथ विदाई चाहेगा भारत




एशिया कप में भारत अफगानिस्तान का मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा दोनों ही टीमें अपनी टीम को जीत दिलाकर एशिया कप से विदाई चाहेंगे ऐसे में देखना होगा कि कौन टीम किस पर भारी पड़ता है बहरहाल आपको बताते चलें कि श्रीलंका और पाकिस्तान ने अपने दोनों ही शुरुआती मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है अब बात t20 विश्व कप की करते हैं टीम इंडिया को वॉर्म-अप मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 20 से 25 सितंबर तक खेली जाएगी. वही इसके बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे भी खेलने है. टी20 सीरीज 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खेली जाएगी जबकि वनडे सीरीज 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होंगे.
भारत 17 और 19 अक्टूबर को क्रमश: ब्रिसबेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है. टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका का सामना जिलॉन्ग के कार्दिनिया पार्क स्टेडियम में नामीबिया से होगा. वही भारत का पहला मुकाबला पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
पहले अभ्यास मैच में दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज 10 अक्टूबर को जंक्शन ओवल में यूएई (United Arab Emirates) के खिलाफ खेलेगी. मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया 17 अक्टूबर को गाबा में भारत के खिलाफ अपना एकमात्र आधिकारिक अभ्यास मैच खेलेगा. बता दें कि वार्म-अप मैच दर्शकों के लिए खुले नहीं होंगे. वही 17 और 19 अक्टूबर को गाबा में चार अभ्यास मैचों का प्रसारण आईसीसी के ग्लोबल ब्रॉडकास्ट पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स द्वारा किया जाएगा.