CG ब्रेकिंग: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बड़े भाई का निधन.... मुख्यमंत्री ने जताया शोक.... आज दोपहर होगा अंतिम संस्कार.... पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर किया ये विनम्र निवेदन......

CG ब्रेकिंग: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बड़े भाई का निधन.... मुख्यमंत्री ने जताया शोक.... आज दोपहर होगा अंतिम संस्कार.... पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर किया ये विनम्र निवेदन......

रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बड़े भाई आलोक चंद्राकर का निधन हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आलोक चंद्राकर के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने आलोक चंद्राकर के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बड़े भाई आलोक चंद्राकर को पेट दर्द की तकलीफ होने पर हफ्ते भर पहले अस्पताल में भरती कराया गया। इलाज के दौरान कल शाम उनका निधन हो गया। वे 67 बर्ष के थे। आज दोपहर 12 बजे चंद्राकर के गृह ग्राम कुरुद बजरंग चौक स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के अग्रज आलोक चंद्राकर के निधन का समाचार दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति। 

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा कि मेरे ज्येष्ठ भ्राता आलोक चंद्राकर का स्वर्गवास हो गया है। अंतिम संस्कार 4 अगस्त, दोपहर 12 से 1बजे के मध्य कुरुद में होगा। कोविड प्रोटोकॉल अनुरूप आप सभी आत्मीयजन से विनम्र निवेदन है कि आप अपने स्थान से ही श्रद्धासुमन अर्पित करें।