कलाकार की नाचते-नाचते मौत VIDEO: 'ऊँ नम: शिवाय' भजन पर परफॉर्म कर रहे कलाकार के लड़खड़ाए पैर... मां पार्वती बनकर नाच रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक... स्टेज पर ही मौत.... देखें मौत का LIVE वीडियो......
artist died while dancing, LIVE VIDEO of death, young man suddenly fell while dancing Jammu: जम्मू में एक कलाकार की नाचते-नाचते मौत हो गई। कलाकार पार्वती के रोल में डांस कर रहे था। नाचते-नाचते गिरा और उठा ही नहीं। कलाकार की उम्र महज 20 साल थी। हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हो गई। जम्मू के बिश्नेह तहसील में जागरण का आयोजन किया गया था। इस दौरान योगेश गुप्ता नाम का शख्स मां पार्वती के रोल में डांस कर रहा था। काफी देर तक डांस करने के बाद युवक अचानक जमीन पर गिरा और उठा ही नहीं।
artist died while dancing, LIVE VIDEO of death, young man suddenly fell while dancing
Jammu: जम्मू में एक कलाकार की नाचते-नाचते मौत हो गई। कलाकार पार्वती के रोल में डांस कर रहे था। नाचते-नाचते गिरा और उठा ही नहीं। कलाकार की उम्र महज 20 साल थी। हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हो गई। जम्मू के बिश्नेह तहसील में जागरण का आयोजन किया गया था। इस दौरान योगेश गुप्ता नाम का शख्स मां पार्वती के रोल में डांस कर रहा था। काफी देर तक डांस करने के बाद युवक अचानक जमीन पर गिरा और उठा ही नहीं।
जम्मू जिले के बिश्नेह तहसील के गांव कोठे सैनिया जागरण का आयोजन किया गया था। इस दौरान कलाकार देवी देवताओं के रोल में डांस कर रहे थे। इसी दौरान मंच पर शिव पार्वती की लीला का मंचन किया गया, जिसमें मां पार्वती के रोल में जम्मू के सतवारी निवासी 20 वर्षीय कलाकार योगेश गुप्ता शिव स्तुति पर डांस कर रहे थे। नाचते-नाचते ही योगेश गुप्ता गिर पड़े। थोड़ी देर तक कोई समझ नहीं पाया। फिर भगवान शिव बना कलाकार उसके पास पहुंचा और उसने योगेश को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह उठ नहीं पाया।
इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। योगेश को हार्ट अटैक आया था और उसकी मौत हो गई। इससे पहले बरेली में एक शख्स की नाचते-नाचते मौत हो गई थी। इसके पहले मैनपुरी में गणेश पंडाल में नाचते हुए कलाकार रवि शर्मा की मौत हो गई। घटना के वक्त सैकड़ों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे। हनुमान की कॉस्ट्यूम पहने कलाकार अचानक स्टेज पर गिर गया।
