सब रजिस्ट्रार की दौलत देखकर अधिकारी हैरान: भ्रष्ट अफसर निकले सब रजिस्ट्रार.... एक साथ 3 ठिकानों पर छापा.... घूसखोर अफसर के ठिकानों से मिली इतनी काली कमाई…. फटी रह गईं अधिकारियों की आंखें.....




....
पटना 17 दिसम्बर 2021। बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी ब्यूरो की कार्रवाई लगातार जारी है और स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिहार के समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन के खिलाफ छापेमारी की। सब रजिस्ट्रार के 3 ठिकानों पर हुए इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकदी और संपत्ति की कागजात बरामद हुए हैं, जिसे देखकर अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गईं। समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मणि रंजन भ्रष्ट अफसर निकले। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्त होने का ठोस सबूत स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) के हाथ लगे हैं।
जिसके बाद SVU ने पटना में 1 करोड़ 62 लाख, 36 हजार, 925 रुपए का आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की FIR दर्ज की और शुक्रवार की सुबह से इनके ठिकानों पर कार्रवाई शुरू हो गई। इस केस को 16 दिसंबर यानी कल ही section 13 ( b) r/ w 13 (13)( d ) r/ w section 12 of PC Act 1988 and 120 b IPC के तहत दर्ज किया गया। IPC की धारा 120b को केस में जोड़ने का मतलब साफ है कि सब रजिस्ट्रार एक प्लानिंग के तहत काली कमाई करने जुटे थे। इस FIR के दर्ज होने के बाद ही कानूनी प्रकिया के तहत कोर्ट से सर्च वारंट हासिल कर आज सुबह-सुबह SVU ने सब रजिस्ट्रार के 3 ठिकानों पर का साथ छापेमारी कर दी है।
सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के खिलाफ SVU को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद ADG के निर्देश पर एक टीम ने उनकी पूरी कुंडली को खंगाल डाला। तब जाकर उनके भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त होने के सबूत मिले। तीनों ठिकानों पर चल रही SVU की कार्रवाई अगले कई घंटे तक जारी रहेगी। इसके बाद ही बड़ा अपडेट सामने आएगा। पटना में छापेमारी के दौरान फ्लैट से बड़े पैमाने पर कैश मिला है। जिसकी काउंटिंग की जा रही है।
विशेष निगरानी ब्यूरो के एडीजी नैयर हसनैन खान के हवाले से बताया गया है कि मणि रंजन के खिलाफ केस संख्या 6/21 दर्ज किया गया था। वह समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार हैं। पटना में बिस्कोमान गोलंबर के समीप अगमकुआं थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी स्थित पाटलिग्राम अपार्टमेंट में इस अधिकारी के फ्लैट में छापेमारी चल रही है। छापेमारी के दौरान पटना स्थित आवास पर नोटों के बंडल देखकर निगरानी की टीम हैरान है।