करंट की चपेट में आने से पाली निवासी कन्हैया केवट की हुई मौत मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में घंटों इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची डॉक्टर गुस्साए ग्रामीणों ने कर दिया चक्काजाम पढ़े पूरी खबर

करंट की चपेट में आने से पाली निवासी कन्हैया केवट की हुई मौत मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में घंटों इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची डॉक्टर गुस्साए ग्रामीणों ने कर दिया चक्काजाम पढ़े पूरी खबर
करंट की चपेट में आने से पाली निवासी कन्हैया केवट की हुई मौत मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में घंटों इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची डॉक्टर गुस्साए ग्रामीणों ने कर दिया चक्काजाम पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत पाली में एक युवक की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई पूरा मामला आज दोपहर तकरीबन 12:00 बजे की है जब पाली निवासी कन्हैया लाल केवट पिता बहोरीक केवट उम्र तकरीबन 29 साल पाली नदी में करंट से अकेले मछली पकड़ने के लिए गया था पर करंट उसको ही लग गया और हॉस्पिटल पहुंचने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई 

मस्तुरी स्वास्थ्य केंद्र में नही था कोई  डॉक्टर 

मस्तूरी के मुख्य स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के ना होने की वजह से ग्रामीणों ने गुस्से में शव को बीच रोड में रखकर चक्का जाम कर दिया था ग्रामीण बताते हैं कि जब करंट की चपेट में आने के बाद आनन फानन में  उसको मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तब वहां कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था एक नर्स थी जो बार-बार यह दिलासा दे रही थी कि डॉक्टर पहुंच रही है पहुंच रही है पहुंच रही है अंत तक डॉक्टर नहीं पहुंची बताते हैं तब ग्रामीणों ने गुस्से में आकर स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ भी की है ग्रामीणों का गुस्सा इस बात पर और बढ़ गया की डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर आने की बात कह कर घुमाते रहे ग्रामीणों का कहना है कि उचित समय में उपचार मिल जाता तो शायद आज कन्हैया हमारे बीच होता इसी बात पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश था ताज्जुब  की बात तो यह है कि अंत तक डॉक्टर नहीं पहुंचा और ग्रामीणों ने ही बताया की वह अब नहीं रहा ! स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ 

बीएमओ नंदराज कवर 

शेड्यूल के मुताबिक आज दोपहर 2:00 से 8:00 बजे तक डॉक्टर मनीषा नायक की ड्यूटी थी और वह क्यों नहीं पहुंची है वह मुझे नहीं पता ना ही उसने कोई जानकारी दी है बड़ा सवाल ये है की क्या ऐसे लापरवाह डॉक्टरों पर कब कार्यवाही होगी जो लोगो की जिंदगी बचाने के लिए सरकार से पैसा तो लेती है पर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है 

मस्तूरी पुलिस रही मुस्तैद 

थाना प्रभारी नूपुर उपाध्याय ने चक्का जाम के दौरान मोर्चा संभाला और ग्रामीणों को समझा बुझा कर 20 मिनट में ही चक्का जाम ख़त्म करवा दिया उन्होंने कहा की वो लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ उचित कार्यवाही करेंगी