CG ब्रेकिंग: स्कूल में घुसकर प्रधान अध्यापक की हत्या.... नक्सल स्टाइल में खौफनाक कत्ल.... सरकारी स्कूल के कमरे में खून से लथपथ मिली टीचर की लाश.... नक्सल प्रभावित स्कूल में शिक्षक की गला रेतकर हत्या.... जांच में जुटी पुलिस......

Headmaster killed by entering school Headmaster used to live in school slit his throat while sleeping

CG ब्रेकिंग: स्कूल में घुसकर प्रधान अध्यापक की हत्या.... नक्सल स्टाइल में खौफनाक कत्ल.... सरकारी स्कूल के कमरे में खून से लथपथ मिली टीचर की लाश.... नक्सल प्रभावित स्कूल में शिक्षक की गला रेतकर हत्या.... जांच में जुटी पुलिस......

...

दंतेवाड़ा। स्कूल में घुसकर एक प्रधान अध्यापक की हत्या कर दी गई। मामला जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र का है। शिक्षक स्कूल में रोज की तरह सो रहे थे। इसी दौरान वारदात हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जिले के नक्सल प्रभावित गांव टिकनपाल के प्राथमिक शाला के प्रधान अध्यापक अंबाती राजू की हत्या हुई है। प्रधान अध्यापक सुकमा जिले का रहने वाला था। जो पिछले कुछ सालों से टिकनपाल स्कूल में पदस्थ था और स्कूल में ही रहता था। 

देर रात अज्ञात लोगों ने अंबाती पर चाकू से हमला कर गला रेत हत्या कर दी। सुबह जब स्कूल खुलने का समय हुआ तो प्यून स्कूल पहुंचा। जिसने इस हत्या की जानकारी आस-पास के गांव के ग्रामीणों को और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। पुलिस अफसरों ने इसे आपसी रंजिश बताया है। प्रारंभिक तौर पर इस वारदात के पीछे नक्सलियों का हाथ होने से पुलिस इंकार कर रही है।