पचपेड़ी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर जुआ व् अवैध शराब बेचने वाले कोचियों पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही दो दिन के अंदर कई आरोपी भेजे गए जेल पढ़े पूरी खबर




थाना पचपेड़ी द्वारा जुआ शराब पर लगातार कार्यवाही जारी तीन आरोपियों के विरुद्ध 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही 1 आरोपिया के खिलाफ 34 (1) (क) आबकारी अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही। चार आरोपी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार पैरोल से फरार आरोपी को पकड़ने में पचपेड़ी पुलिस को मिली सफलता। अपराध क्रमांक 136/22 धारा 13 जुआ एक्ट 138 /22 धारा 34(2) आब. एक्ट 139/22 धारा 34(1) आब. एक्ट 140/22 धारा 34(2) आब. एक्ट 141/22 धारा 34(2) आब. एक्ट नाम आरोपी क्रमशः जुआ 1. राकेश कुमार साहू पिता शिव राम साहू उम्र 23 वर्ष निवासी लोहारसी पचपेड़ी जिला बिलासपुर 2. नीरज कुमार जयसवाल पिता राम कुमार जयसवाल उम्र 21 वर्ष निवासी लोहारसी पचपेड़ी 3. गणेश साहू पिता लोमस साहू उम्र 35 वर्ष लोहारसी पचपेड़ी 4. दरसू भैना पिता देवराम भैना उम्र 55 वर्ष निवासी लोहारसी थाना पचपेड़ी बिलासपुर आब 1. दिलीप मधुकर पिता मानसाय मधुकर उम्र 60 वर्ष निवासी पचपेड़ी बिलासपुर 2. श्रीमती मंजू मधुकर पति बाबा उर्फ राज किशोर मधुकर उम्र 25 वर्ष निवासी पचपेड़ी बिलासपुर 3. परदेसी पुरैना पिता रामेश्वर पुरैना उम्र 40 वर्ष निवासी नायक पारा पचपेड़ी बिलासपुर 4. कृष्णा केवट पिता केजाउ राम केवट उम्र 28 वर्ष निवासी भीलोनी थाना पचपेड़ी बिलासपुर जप्ती 1 7 लीटर कच्ची महुआ शराब 2 4 लीटर कच्ची महुआ शराब 3 5 लीटर 600ml कच्ची महुआ शराब 4 7 लीटर कच्ची महुआ शराब पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के निर्देशानुसार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध जुआ शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी पचपेड़ी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे स्थान जहां पर अवैध जुआ व शराब बिक्री की सूचना मिली उन स्थानों में अभियान चलाकर रेड कार्रवाई किया गया । कृत कार्यवाही के दौरान दिलीप मधुकर अपने घर के पास पचपेड़ी में, श्रीमती मंजू मधुकर अपने घर की बाड़ी पचपेड़ी में, परदेसी पुरैना अपने घर के आंगन पचपेड़ी में, कृष्णा केवट अपने घर के बगल ग्राम भी लोनी में अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखे मिले उक्त संबंध में सभी व्यक्तियों को शराब बिक्री करने एवम् रखने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहते हुए पर्याप्त समय दिया गया किंतु सभी आरोपियों द्वारा किसी भी प्रकार का अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किया गया उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर रिमांड में भेजी गई। इसी प्रकार जुआ की सूचना पर ग्राम लोहारसी महादेवा तालाब के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई कुछ ज्वार यान पुलिस को देख कर भाग गए 4 जुआरियों से ₹4000 नगद व ताश पत्ती जब तक कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज सहायक उपनिरीक्षक सहेत्तर कुर्रे, प्रधान आरक्षक रामबहौर सिन्हा आरक्षक हरिशंकर चंद्रा, देवेंद्र मरकाम, प्रेम शंकर बंजारे छत्रपाल डेहरिया मनोज साहू राजेंद्र साहू वह महिला आरक्षक चंदा यादव का विषेश योगदान रहा