CM भूपेश ने जड़ा चौका VIDEO: क्रिकेट स्टेडियम में खेल का शानदार आगाज... बैट्समैन थे CM और बॉल थी मंत्री के हाथों में... मंत्री की गेंद में मुख्यमंत्री भूपेश ने लगाया जोरदार चौंका... देखें वीडियो......
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel hit a brilliant four on the ball of Minister Shiv Dahria दुर्ग। क्रिकेट स्टेडियम में खेल का शानदार आगाज देखने को मिला। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया की गेंद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चौंका लगा दिया। कुम्हारी में साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से बने स्टेडियम के लोकार्पण के मौके पर आयोजित पहला मैच ही कुम्हारी के नागरिकों की स्मृति में हमेशा के लिए दर्ज हो गया। क्रिकेट मैच में बैट्समैन थे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बॉल थी नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के हाथों में।




Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel hit a brilliant four on the ball of Minister Shiv Dahria
दुर्ग। क्रिकेट स्टेडियम में खेल का शानदार आगाज देखने को मिला। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया की गेंद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चौंका लगा दिया। कुम्हारी में साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से बने स्टेडियम के लोकार्पण के मौके पर आयोजित पहला मैच ही कुम्हारी के नागरिकों की स्मृति में हमेशा के लिए दर्ज हो गया। क्रिकेट मैच में बैट्समैन थे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बॉल थी नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के हाथों में।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने जो पहली बाल डाली, उसे अंपायर ने वाइट करार दिया। मंत्री की दूसरी बाल पर मुख्यमंत्री ने चौंका जड़ दिया और पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज गया। कुम्हारी स्टेडियम का निर्माण साढ़े 4 करोड रुपए की लागत से हुआ है। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के खेल की बढ़िया अधोसंरचना से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और कुम्हारी में खेल प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 42 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया इन कार्यों में 10 करोड़ रुपये के लोकार्पण कार्य तथा 31 करोड़ के भूमि पूजन कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कुम्हारी के नागरिकों के प्रस्ताव पर स्टेडियम का नाम स्वर्गीय मिनी माता के नाम पर रखने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि कुम्हारी नगर पालिका में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं आज यहां भव्य स्टेडियम और नगर पालिका भवन का लोकार्पण किया गया है।
दोनों ही निर्माण कार्य बहुत बढ़िया तरीके से किए गए हैं। कुम्हारी में नागरिक अधोसंरचना की दृष्टि से तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। सौ करोड़ के निर्माण कार्य बीते 3 सालों में हुए हैं और कुछ पर कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे तालाब सौंदर्यीकरण का विषय हो, स्वामी आत्मानंद स्कूल हो या उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज। कुम्हारी के सर्वांगीण विकास की दिशा में सरकार कार्य कर रही है।
इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कुम्हारी नगर पालिका में तेजी से निर्माण कार्य हो रहे हैं और नागरिक सुविधाओं का विकास हो रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान संभागायुक्त महादेव कांवड़े, आईजी बद्री नारायण मीणा, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं एसपी डॉ अभिषेक पल्लव उपस्थित थे।