लुतरा शरीफ दरगाह के सजजादानशींन हाजी मान खां के निधन के बाद उनके पुत्र उस्मान खान की ताजपोशी और क्या क्या हुआ जाने पढ़े पूरी खबर
प्रदेश के मशहूर दरगाह सूफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह लुतरा शरीफ के सज्जादानशींन हाजी मान खां के निधन के बाद उनके स्थान पर बड़े बेटे मोहम्मद उस्मान खान की ताजपोशी हुई। दरगाह परिसर के समा महफ़िल हाल में बुधवार की रात 9:00 बजे आयोजित "जलसा ए सीरतुन्नबी" कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समाज के धर्मगुरू हजरत अल्लामा मोहम्मद राशिद मक्की मियां किछौछा शरीफ (उप्र) व मदरसा जामेअतुल अरबिया सुल्तानपुर (उप्र) के प्रिंसिपल हजरत अल्लामा मोहम्मद अहमद वारसी ने उनकी दस्तारबंदी करके रश्म की अदायगी को अंजाम दिया। इस दौरान अपने तकरीर में अल्लामा राशिद मक्की मियां साहब ने कहा कि दुनिया वालो के डर को छोड़कर सिर्फ अल्लाह से डरो क्योंकि वही हम सबका मालिक है जिसने इस पूरी कायनात का निर्माण किया है हम सबको बुराई के रास्ते को त्यागकर अच्छाई के डगर पर चलना होगा सब कही जाकर हमे हमारी मंजिल मिलेगी। हजरत मोहम्मद अहमद वारसी साहब ने कहा सूफी संत औलिया, अल्लाह के नेक बंदे होते है और सूफीवाद पर चलने वाला कभी गलत रास्ते पर नही चल सकता इसलिए हमें चाहिए कि खुदा के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए पूरे मुल्क में अमन का पैगाम दें। कार्यक्रम में मशहूर शायर शकील आरफी फर्रुखाबाद ने अपने खूबसूरत अंदाज़ में नात और मनकबत प्रस्तुत किया कार्यक्रम का सफल संचालन मौलाना जहीरुद्दीन रायपुर ने किया।
*ताजपोशी के बाद उस्मान ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया*
सज्जानाशीन पिता हाजी मान खां के निधन के पश्चात उनके स्थान पर मिली नई जिम्मेदारी के बाद मोहम्मद उस्मान खान रस्मे दस्तारबंदी के बाद दरगाह के सभी खादिम,मुस्लिम जमात और वहां उपस्थित लोगो का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया।
*नब्बू गौटिया के परिवार ने भी किया दस्तारबंदी गले मिलकर दी बधाई*
कार्यक्रम के बाद नब्बू गौटिया के परिवार ने उस्मान खान का फूलमाला और दस्तारबंदी कर सम्मानित किया दादी अम्मा के खादिम अब्दुल वहाब खान,फिरोज खान,अशद खान ने दादी अम्मा के दरगाह से लाये दस्तार को गले मे डालकर बधाई दी।
*उस्मान खान मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के छ.ग. यूनिट में प्रदेश उपाध्यक्ष पद की नियुक्ति*
दस्तारबंदी के बाद मंच से ही मोहम्मद उस्मान खान को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के छ.ग. यूनिट में प्रदेश उपाध्यक्ष पद की नियुक्ति पत्र धर्मगुरु अल्लामा मोहम्मद राशिद मक्की मियां के हाथों दी गई इस दौरान बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना मोहम्मद जहीरुद्दीन,जनरल सेक्रेट्री मौलाना अमीर बेग विशेष रूप से उपस्थित थे।
