आल इंडिया कराते चैम्पियनशिप राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सांदीपनी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने पाँच पदकों के साथ लहराया जीत का परचम पढ़े पूरी खबर

आल इंडिया कराते चैम्पियनशिप राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सांदीपनी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने पाँच पदकों के साथ लहराया जीत का परचम पढ़े पूरी खबर
आल इंडिया कराते चैम्पियनशिप राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सांदीपनी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने पाँच पदकों के साथ लहराया जीत का परचम पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी - छत्तीसगढ़ कराते एशोसिएशन द्वारा दो दिवसीय आल इंडिया कराते चैंपियनशिप का आयोजन बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में 15 व 16 जुलाई को किया गया । इसमे 23 प्रदेशों के लगभग 22 सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में सांदीपनी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने भिन्न आयु वर्ग में भाग लेकर पाँच पदक अपने नाम किया, इसमें वंदिता सिंह राज तथा समृद्धि राज ने रजत पदक प्राप्त किया, एवं हर्षिता सिंह, दीपिका सिंगवानी, सांशुभ पाटले ने कांस्य पदक हासिल किया । विद्यालय में ग्रीष्मकालीन शिविर से कराते का विशेष प्रशिक्षण मार्शल आर्ट विशेषज्ञ द्वारा दिया जा रहा है । मार्शल आर्ट की इस विधा के लिए अन्य विषयों के साथ एक अलग कालखण्ड रखा गया है, जिसमें बच्चे विशेषकर बालिकाएँ खेल व आत्मरक्षा के गुण में नियमित पारंगत होते जा रहे हैं। विगत समय से विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अन्य खेलों में भी विद्यालय व राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं । बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य श्री देबोज्योति मुखर्जी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शरीर का स्वस्थ्य होना अत्यंत आवश्यक है और यह खेल तथा व्यायाम से ही संभव है । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के चेयरमैन श्री महेंद्र चौबे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यर्थियों व संस्था की कामयाबी के पीछे बच्चों का परिश्रम तथा शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन रहा है ।सांदीपनी एकेडमी सदैव समय के साथ शिक्षा, खेल व अन्य रचनात्मक गतिविधियों में नवीन प्रयोगधर्मिता के साथ कार्य करते रहने को कटिबद्ध है । उपरोक्त स्पर्धा में सांदीपनी नर्सिंग महाविद्यालय की उपप्राचार्य श्रीमती आर. सनख़ातिर सेल्वी, आई टी आई प्राचार्य श्री सुनील प्रजापति, शिक्षिका मृणालिनी राव तथा क्रीड़ा प्रभारी श्री लखनलाल देवांगन, मार्शल आर्ट प्रशिक्षिका सुश्री फ़िज़ा बानो का सराहनीय योगदान रहा । प्रतियोगिता से लौटे सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं का विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए अभिनंदन किया गया ।