CG News : राजधानी के इस घर के गेट पर लटका 'यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों को नहीं दिया जाता कमरा', जानिए अभिनेता की क्या आई प्रतिक्रिया....देखिए वायरल पोस्ट....

सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। यह पोस्ट छत्तीसगढ़, बिहार, यूपी और झारखंड में चर्चा का विषय बन गया है।

CG News : राजधानी के इस घर के गेट पर लटका 'यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों को नहीं दिया जाता कमरा', जानिए अभिनेता की क्या आई प्रतिक्रिया....देखिए वायरल पोस्ट....
CG News : राजधानी के इस घर के गेट पर लटका 'यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों को नहीं दिया जाता कमरा', जानिए अभिनेता की क्या आई प्रतिक्रिया....देखिए वायरल पोस्ट....

रायपुर। सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। यह पोस्ट छत्तीसगढ़, बिहार, यूपी और झारखंड में चर्चा का विषय बन गया है। तस्वीर एक घर की है। घर का गेट बंद है लेकिन गेट पर जो बोर्ड टंगा हुआ है उसमें लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

दरअसल, इस टंगे हुए बोर्ड पर लिखा है कि, बाहर के छात्रों का अंदर आना मना है। यूपी बिहार और झारखंड के छात्रों को रूम नहीं दिया जाता। बताया जा रहा है कि यह बोर्ड रायपुर एनआईटी के पास के एक मकान का है।

भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि काहे हो? मज़दूर हमारा चाहिए, आईएएस हमारा चाहिए और जब छात्र की बात आये तो ऐसा सोच! शर्मनाक।

 

Bakers_ville नाम के एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है, यह तस्वीर रायपुर की है। एनआईटी रायपुर में सभी छात्रों के रहने के लिए उचित छात्रावास की सुविधा नहीं है। इसलिए कई छात्रों को कॉलेज परिसर के बाहर रहना पड़ता है। जैसा कि ऊपर चित्र में दिखाया गया है, कुछ ज़मींदार छात्रों का शोषण करते हैं और कुछ ज़मींदार छात्रों के साथ भेदभाव करते हैं।

@EduMinOfIndia को टैग करते हुए आगे लिखा है, कृपया इस मामले पर गौर करें और मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया एनआईटी रायपुर को हॉस्टल बनाने का निर्देश दें। 75% से अधिक छात्र हॉस्टल के बाहर रहते हैं और जमींदार काफी ऊंची कीमतों की मांग करते हैं और छात्रों को सहमत होना होगा क्योंकि कोई विकल्प नहीं है।