CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के मौसम ने फिर बदला मिजाज,इन जिलों में होगी बारिश,जानिए क्या कहता है मौसम विभाग.....

प्रदेश में राजधानी रायपुर समेत कई जिलों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, देश में प्री मानसून की एंट्री हो गई है। मानसून की एंट्री का असर अब छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा और प्रदेश की जनता को गर्मी से राहत मिलेगी।

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के मौसम ने फिर बदला मिजाज,इन जिलों में होगी बारिश,जानिए क्या कहता है मौसम विभाग.....
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के मौसम ने फिर बदला मिजाज,इन जिलों में होगी बारिश,जानिए क्या कहता है मौसम विभाग.....

रायपुर।छत्तीसगढ़ में अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव और सुकमा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। यह अलर्ट रात 9 बजे से रात 12 बजे तक के लिए जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक तेज गर्मी से राहत रहेगी। तेज अंधड़, बारिश और बादलों के कारण दिन का तापमान कम रहेगा। बस्तर संभाग के ज्यादातर जिलों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।

प्रदेश में समुद्र की ओर से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। नमी के कारण ही शाम और रात में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं अच्छी बारिश भी हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान कवर्धा में सबसे ज्यादा 50 मिमी बारिश दर्ज की गई। माना और राजनांदगांव में करीब 10-10 मिमी बारिश हुई। बाकी स्थानों पर भी हल्की वर्षा रिकॉर्ड की गई।

बता दें कि, पूरे छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जनता को कड़ी धूप के बीच अचानक से बारिश का सामना करना पड़ रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। अचानक बारिश होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में मौसम खुशनुमा हो जाता है, लेकिन कई जिलों में बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।