CG ब्रेकिंग :- युवती का खेत में मिला शव:छठी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकली थी, नहीं लौटी घर,दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका…मचा हड़कंप ,जाँच में जुटी पुलिस….

CG ब्रेकिंग :- युवती का खेत में मिला शव:छठी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकली थी, नहीं लौटी घर,दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका…मचा हड़कंप ,जाँच में जुटी पुलिस….

डेस्क :/ युवती का शव संदिग्ध हालत में खेत में पड़ा मिला। युवती एक दिन पहले छठी के कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक नहीं लौटी।

 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवती के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। ऐसे में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

 

जानकारी के मुताबिक, बेलगहना चौकी क्षेत्र में ग्राम कूपाबांधा के एक खेत में सोमवार को युवती का शव पड़ा था। स्थानीय लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव की शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि वह अनीता बैगा (20) पुत्री दुकालू राम बैगा का है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती रविवार को एक परिचित के घर छठी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी। देर रात तक नहीं लौटी तो उसे तलाश कर रहे थे।

 

शरीर पर चोट के निशान नहीं, बिखरे कपड़ों से अंदेशा लगा रही पुलिस

 

युवती के शरीर पर कहीं चोट या जबरदस्ती के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि उसके कपड़े इधर-उधर बिखरे थे। ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई होगी। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।