VIDEO: टिकट खरीदकर मेट्रो में सवार हुए PM मोदी.... स्कूली बच्चों के साथ सफर पर निकले PM नरेंद्र मोदी.... स्कूली छात्रों से बातचीत का वीडियो वायरल.... देखें PHOTOS और VIDEO......
PM Buys Metro Ticket For Inaugural Ride See Pic narendra modi inaugurated Metro travelled on board टिकट खरीदकर मेट्रो में सवार हुए PM मोदी




...
Pune Metro Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र में पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी मेट्रो रेल में सवार हुए। इस दौरान उन्होंने मेट्रो में बैठे बच्चों से बातचीत की। पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो में गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे की जनता को मेट्रो रेल की सौगात देते हुए मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने आज सुबह 11 बजे पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया।
यह मूर्ति 1850 किलोग्राम गन मेटल से बनी है और लगभग 9.5 फीट ऊंची है। साढ़े 11 बजे के लगभग प्रधानमंत्री ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया। मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री गरवारे मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे। यहां से उन्होंने आनंदनगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की। वह टिकट खरीदने के लिए खुद काउंटर पर गए और फिर यात्रा करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कुछ बच्चे नजर आए, जिनसे पीएम मोदी ने यात्रा के दौरान चर्चा भी की।
बच्चे पीएम मोदी को अपने आसपास देखकर और उनसे बात कर के काफी खुश नजर आए। पीएम के टि्वटर हैंडल से उन बच्चों से जुड़े चार फोटो भी शेयर किए गए, जो मोदी के साथ मेट्रो के सफर में साथ रहे थे। कैप्शन में साथ लिखा गया, “अपने युवा मित्रों के साथ पुणे मेट्रो ट्रेन की सवारी करते हुए।” पीएम ने मेट्रो में Garware College स्टेशन से Anand Nagar स्टेशन तक की यात्रा की।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। शिवसेना ने भी इसके पीछे का कारण नहीं स्पष्ट किया कि आखिरकार वह किस वजह से इस मेगा इवेंट में शामिल नहीं हुए। हालांकि, कुछ पार्टी नेताओं की ओर से बताया गया कि सीएम ठाकरे पीएम मोदी को इसके जरिए कड़ा संदेश देना चाहते हैं कि शिवसेना और महाविकास अघाड़ी (महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन) के नेताओं खिलाफ उनकी सरकार जो कुछ भी कर रही, वह उन्हें रत्ती भर भी नहीं पसंद आया है।