CG- ओमिक्रॉन के 15 नए केस BIG NEWS: ओमिक्रॉन विस्फोट.... ओमिक्रॉन के 15 नए मरीज मिले.... इनमें 2 बच्चे भी.... मचा हड़कंप.... जानिए किस-किस जिले में मिले नए मरीज......

CG- ओमिक्रॉन के 15 नए केस BIG NEWS: ओमिक्रॉन विस्फोट.... ओमिक्रॉन के 15 नए मरीज मिले.... इनमें 2 बच्चे भी.... मचा हड़कंप.... जानिए किस-किस जिले में मिले नए मरीज......

...

रायपुर 22 जनवरी 2022। कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए केस में भी उछाल देखी जा रही है। राज्य में ओमिक्रॉन के 15 नये मरीज मिले हैं। इनमें 2 बच्चे भी हैं। ओमिक्रॉन के 15 नए मरीजों में से बिलासपुर में 8, राजनांदगांव में 6 और रायपुर में एक मरीज शामिल हैं। 15 नए मरीजों की पुष्टि के साथ ही प्रदेश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 36 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने जीनोम सीक्वेंसिंग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात करके जीनोम सीक्वेंसिंग पर चर्चा की है। 

‘एट होम फंक्शन’ स्थगित

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राजभवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘एट होम फंक्शन’ का इस साल आयोजन नहीं होगा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया है। इस आयोजन में राज्यपाल राजभवन में हर खास और आम नागरिक से मुलाकात करती हैं।

कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ होने के तीन महीने बाद लगेगा टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

कोरोना संक्रमितों के टीकाकरण के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-19 पीड़ित व्यक्तियों को उनके स्वस्थ होने के तीन माह बाद कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाना है। यह गाइडलाइन स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक के लोगों को लगाए जा रहे प्रिकॉशन डोज के साथ ही सभी आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए प्रभावी होगा।

CG में कोरोना

5661 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 5225 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से आज कुल 11 मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1091868 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1046971 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 31181 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13716 मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 690, राजनांदगांव 222, बालोद 99, बेमेतरा 65, कबीरधाम 35, रायपुर 1789, धमतरी 132, बलौदाबाजार 102, महासमुंद 100, गरियाबंद 14, बिलासपुर 331, रायगढ़ 390, कोरबा 196, जांजगीर-चांपा 294, मुंगेली 181, जीपीएम 19, सरगुजा 122, कोरिया 62, सूरजपुर 99, बलरामपुर 20, जशपुर 62, बस्तर 102, कोंडागांव 83, दंतेवाड़ा 119, सुकमा 105, कांकेर 133, नारायणपुर 36, बीजापुर 59, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।