नवनियुक्त भीमगंज थाना प्रभारी विक्रम सेवावत का व्यापारिक संगठन के सदस्यों ने किया स्वागत

नवनियुक्त भीमगंज थाना प्रभारी विक्रम सेवावत का व्यापारिक संगठन के सदस्यों ने किया स्वागत
नवनियुक्त भीमगंज थाना प्रभारी विक्रम सेवावत का व्यापारिक संगठन के सदस्यों ने किया स्वागत

भीलवाड़ा। गत दिवस एसपी आदर्श सिद्धू द्वारा भीमगंज थानाप्रभारी मूलचंद वर्मा का तबादला थाना बीगोद करने एवं साथ ही वर्मा के तबादले से रिक्त हुए पद पर पुलिस लाइन से विक्रम सेवावत को भीमगंज थाना प्रभारी लगाया था। नवनियुक्त भीमगंज थानाप्रभारी विक्रम सेवावत ने पदभार ग्रहण किया, जिस पर व्यापारिक संगठन के सदस्यों ने नवनियुक्त भीमगंज थाना प्रभारी विक्रम सेवावत का शॉल ओढाकर व रुद्राक्ष की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विनोद झुरानी, राजेश माखीजा, पंकज आडवाणी, नाका रामसिंघानीया, मनीष सबदानी, संदीप जाजू आदि मौजूद थे।