7th pay commission, DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा.... केंद्र के बाद यहां राज्य सरकार ने भी बढ़ाया महंगाई भत्ता.... पेंशनर्स के लिए भी खुशखबरी.... इतने फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता.... जानिए कितना होगा फायदा....

7th pay commission dearness allowance DA of government employees

7th pay commission, DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा.... केंद्र के बाद यहां राज्य सरकार ने भी बढ़ाया महंगाई भत्ता.... पेंशनर्स के लिए भी खुशखबरी.... इतने फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता.... जानिए कितना होगा फायदा....
7th pay commission, DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा.... केंद्र के बाद यहां राज्य सरकार ने भी बढ़ाया महंगाई भत्ता.... पेंशनर्स के लिए भी खुशखबरी.... इतने फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता.... जानिए कितना होगा फायदा....

7th pay commission, dearness allowance

 

राजस्थान ने अपने कर्मचारियों के लिए 3 प्रतिशत डीए बढ़ा (dearness allowance) दिया है. केंद्र सरकार के महंगाई भत्ता (7th pay commission) में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के आदेश के बाद अब राज्यों से भी महंगाई भत्ता की बढोत्तरी का आदेश जारी हो गया है. अब राजस्थान में भी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. राजस्थान सरकार ने अपने कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता का लाभ देने का ऐलान किया है. 

 

 

राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि 1 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक का तीन महीने का डीए उनके जनरल प्रोविडेंट फंड खाते में या सामान्य प्रावधायी निधि में जमा की जायेगी. अप्रैल महीने के वेतन में ब़ढ़े हुए डीए का नकद भुगतान किया जायेगा.

 

अशोक गहलोत ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा- "केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की दर में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर देय होगी. पूर्व में राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर दी जा रही थी."

 

उन्होंने कहा कि इस निर्णय का लाभ राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम-2017 के आधार पर वेतन प्राप्त कर रहे करीब 8 लाख अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही 4 लाख 40 हजार पेंशनर्स को मिलेगा. यानी कुल करीब 12 लाख 40 हजार लोगों को इस फैसले का लाभ होगा. सीएम ने कहा कि माह अप्रैल, 2022 के वेतन जिसका भुगतान मई, 2022 में किया जाना है, से इसका नकद भुगतान किया जाएगा.

 

 

सीएम ने कहा कि यह लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित, पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा. कर्मचारियों की 1 जनवरी, 2022 से 31 मार्च, 2022 तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि उनके सामान्य प्रावधायी निधि, सामान्य प्रावधायी निधि-2004 या सामान्य प्रावधायी निधि-एसएबी खाते में जमा की जाएगी.

 

पंचायत कर्मियों को भी मिलेगा लाभ

 

यह लाभ राज्य के कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित, पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा. कर्मचारियों की 1 जनवरी 2022 से 31 मार्च, 2022 तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि उनके सामान्य प्रावधायी निधि, सामान्य प्रावधायी निधि- 2004 या सामान्य प्रावधायी निधि- एसएबी खाते में जमा की जाएगी. माह अप्रैल 2022 के वेतन जिसका भुगतान मई 2022 में किया जाना है, से इसका नकद भुगतान किया जाएगा. 

 

केंद्र सरकार के बाद गहलोत सरकार का निर्णय

 

उल्लेखनीय है कि 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक साल में दो बार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी होती है. दरअसल , बुधवार को मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों 3 फीसदी डीए बढ़ाने का फैसला लिया था. गौरतलब है कि 7 वें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार सरकार को दो बार जनवरी और जुलाई में डीए रिवाइज करती है. उल्लेखनीय है कि आज केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा दिया है. 

 

डीए बढ़ने से कर्मचारियों को मिली राहत

 

राज्य के कर्मचारियों का 3 फीसदी डीए बढ़ाने पर राज्य के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने सीए गहलोत का आभार जताया है. कर्मचारी नेता राकेश मीणा, अभिमन्यु शर्मा, मेघराज पंवार और रामबाबू शर्मा ने सीएम गहलोत का आभार जताया है. इन कर्मचारी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्णय के बाद सीएम गहलोत ने राज्य के कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर सकारात्मक निर्णय लिया है.