CG- रेवेन्यू इंस्पेक्टर की मिली लाश: SECL के रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने की फांसी लगाकर आत्महत्या.... 2 दिन पहले ही अस्पताल से हुए थे डिस्चार्ज.... सुसाइड नोट में लिखा ये....

Revenue Inspector SECL committed suicide Written in the letter I am committing suicide due to

CG- रेवेन्यू इंस्पेक्टर की मिली लाश: SECL के रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने की फांसी लगाकर आत्महत्या.... 2 दिन पहले ही अस्पताल से हुए थे डिस्चार्ज.... सुसाइड नोट में लिखा ये....

...

bilaspur news: SECL के रेवेन्यू इंस्पेक्टर की लाश फंदे पर लटकती मिली है। पुलिस ने कागज के टुकड़े पर लिखे सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है। सरकंडा के विजयापुरम कॉलोनी की घटना है। सुसाइड नोट में लिखा की बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं। बेटा बोला की सामान्य पापा थे, आत्महत्या करेंगे बिल्कुल नहीं पता था। बिलासपुर में SECL के राजस्व निरीक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं। किसी का कोई दोष नहीं है। 

 

श्यामलाल पनिका पिता रन्नीलाल (59 साल) चिरमिरी स्थित SECL में राजस्व निरीक्षक के पद पदस्थ थे। बीते कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। इसकी वजह से उनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे 4 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुए और उन्हें 14 मार्च को डिस्चार्ज किया गया। वे हार्ट के पेशेंट थे और शुगर, ब्लड प्रेशर भी था। श्यामलाल ने सरकंडा के विजयापुरम कॉलोनी में भी मकान खरीदा था। जहां रहकर उनका बेटा आशीष पढ़ाई कर रहा है। यहां रहकर उनके श्यामलाल अपना इलाज करा रहे थे। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वे कॉलोनी में ही थे। 

 

सुबह आशीष कुछ सामान खरीदी करने के लिए बाहर निकला था। वापस आने पर देखा कि उसके पिता फंदे पर लटक रहे थे और उनकी मौत हो गई है। उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जांच के लिए पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद आशीष ने पुलिस को बताया कि उसके पापा अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ठीक थे। सामान्य बातचीत कर रहे थे। वे आत्महत्या कर लेंगे इसका बिल्कुल आभास नहीं था। मुझे पता होता तो मैं उन्हें अकेले छोड़कर कभी नहीं जाता।