वार्ड नंबर 42 में पक्षियों के लिए लगाये परिंडे




भीलवाड़ा। शास्त्रीनगर न्यू हाउसिंग बोर्ड शिव मंदिर के पास 2 सेक्टर पार्क में सिन्धुसेना ने पक्षियों के दाने पानी हेतु परिंडे लगाये। सिन्धुसेना जिलाध्यक्ष किशोर लखवानी ने बताया पीपुल फ़ॉर एनिमल से प्राप्त परिंडे लोगो को बाटे गये व कि भीषण गर्मी में पक्षी पक्षियों को दाने पानी के लिये ज्यादा परेशानी नही हो जगह जगह पार्को में पेड़ो पर परिंडे बांधे। सिन्धुसेना महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रोमा लखवानी ने बताया कि, सभी मोहल्लेवासियों को प्रतिदिन स्वच्छ जल व दाना डालने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में रोशन देवी सोनी, चन्दा देवी मूंदड़ा, कंचन देवी मीणा, कांता जैन, प्रेमलता माहेश्वरी, शायरीदेवी धोबी, प्रियंका मिश्रा,अंजली हेमनानी, शारदा दरयानी,रेखा शर्मा,अलका सोनी, अंजली गोदवानी,मोहिनी देवी ख़ूबवानी,पंडित महावीर बछ,किशन दत्त शर्मा,गोविंद धोबी, धर्मद्र राव भगवान,बद्रीलाल मुंदरा,हिमेश लखवानी, ईशान धोबी, भावेश लखवानी, पंकज आडवाणी आदि उपस्थित थे।