CG- महिला से गैंगरेप: दोस्त पर भरोसा करके शाम को घूमने निकलना पड़ा महंगा.... महिला के दोस्त ने घूमने लेजाने के बहाने पहले बुलाया.... धोखे से ले गए गार्डन.... दोस्तों के साथ मिलकर महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म.... 3 आरोपी गिरफ्तार......




.....
रायपुर। कैनाल रोड घूमाने लेकर जाने के बहाने युवक ने अपनी पूर्व परिचित महिला मित्र का साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। तीन युवकों ने एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मामला राजधानी रायपुर के थाना मौदहापारा का है। आरोपियों को वारदात के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना मौदहापारा में एक 30 वर्षीय महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि कल रात्रि में स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पास थी। रात्रि लगभग 9:30 बजे इसका पूर्व परिचित दोस्त अजीत सिंग जिससे शादी के पूर्व से जान पहचान थी। अपने दो अन्य दोस्तो मनोज तांडी व सूरज खंडाते के साथ इसके पास पहुंचा और चलो चलते हैं। यह कहकर देवेंद्र नगर केनाल रोड के पास गार्डेन में ले गए। जहाँ दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किये। महिला की रिपोर्ट पर थाना मौदहापारा पारा में अपराध पंजीबद्ध कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रार्थिया एवं आरोपी सभी रोज़ी मज़दूरी करते हैं।