CG पटवारी ट्रांसफ़र ब्रेकिंग : पटवारियों का तबादला…100 से ज़्यादा पटवारी को बदलने पड़ेंगे बस्ते….5 दिनों के भीतर नये जगहों पर ज्वाइनिंग के निर्देश….जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.....देखे आदेश…….




जांजगीर 15 नवंबर 2021। कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बड़ी संख्या में पटवारियों के तबादले किये हैं। इनमें से कई पटवारी लंबे समय से एक ही क्षेत्र में पदस्थ थे। एक साथ कलेक्टर ने कुल 118 पटवारियों के ट्रांसफर किये हैं। सभी स्थानांतरित पटवारियों को निर्देश दिया गया है कि वो 5 दिनों के भीतर नये जगहों पर अपनी ज्वाइनिंग दें।