Corona Breaking : लौट रहा कोरोना ,चौथी लहर के संकेत…छत्तीसगढ़ में भी लागू हो सकती है कोरोना की सख्ती….मुख्यमंत्री बोले-ज़रूरत पड़ी तो…

Chhattisgarh corona alert Corona's strictness may also apply in Chhattisgarh देश में कोरोना की रफ़्तार फिर से पकड़ती दिखाई दे रही है । देश के इन राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कुछ प्रदेशों में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में उन प्रदेशों में कोरोना गाइडलाइन पर सख्ती फिर बढ़ने लगी है। ऐसे प्रतिबंध छत्तीसगढ़ में भी लौट सकते हैं।

Corona Breaking : लौट रहा कोरोना ,चौथी लहर के संकेत…छत्तीसगढ़ में भी लागू हो सकती है कोरोना की सख्ती….मुख्यमंत्री बोले-ज़रूरत पड़ी तो…
Corona Breaking : लौट रहा कोरोना ,चौथी लहर के संकेत…छत्तीसगढ़ में भी लागू हो सकती है कोरोना की सख्ती….मुख्यमंत्री बोले-ज़रूरत पड़ी तो…

Chhattisgarh corona alert  Corona's strictness may also apply in Chhattisgarh 

 

देश में कोरोना की रफ़्तार फिर से पकड़ती दिखाई दे रही है । देश के इन राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कुछ प्रदेशों में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में उन प्रदेशों में कोरोना गाइडलाइन पर सख्ती फिर बढ़ने लगी है। ऐसे प्रतिबंध छत्तीसगढ़ में भी लौट सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, जरूरत पड़ी तो यहां भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे।(Chhattisgarh corona alert  Corona's strictness may also apply in Chhattisgarh)

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि …

ये जरूर चिंता का विषय है कि कोरोना की लहर खत्म हो गयी है, लेकिन फिर से देश की राजधानी में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। वहां प्रतिबंधात्मक निर्देश भी दिये गये हैं। मध्यप्रदेश में भी इस तरह के निर्देश की सूचना मिल रही है। हमलोग भी इस पर विचार करेंगे। आवश्यकता पढ़ेगी तो प्रारंभिक रूप से सुरक्षा के जो उपाय हैं, उसे लेकर आदेश जारी करेंगे। (  Corona's strictness may also apply in Chhattisgarh)

 

आपको बता दें कि फिलहाल मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है। कोरोना के गाइडलाइन पर सिथिल कर दिये गये हैं। लेकिन इसी बीच फिर से कोरोना की बढ़ी रफ्तार ने मास्क के दौर को वापस करने की तैयारी कर दी है। आपको बता दें कि हाल के दिनों कोरोना की रफ्तार लगातार तेज हुई है।(  Corona's strictness may also apply in Chhattisgarh))

 

शनिवार को तीन हजार 834 नमूनों की जांच की गई। इनमें से केवल तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी मरीज रायपुर जिले से ही सामने आए हैं। प्रदेश के शेष 27 जिलों से कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। हालांकि शनिवार को कोरोना का कोई मरीज डिस्चार्ज भी नहीं हुआ। ऐसे में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।(  Corona's strictness may also apply in Chhattisgarh))

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की साप्ताहिक दर एक प्रतिशत से भी काफी नीचे है। इसकी वजह से अभी कोई चिंता की बात नहीं है। लेकिन अगर संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक होता है तो यह अलार्मिंग होगा। ऐसे में कोरोना नियमों को लेकर थोड़ी सख्ती जरूरी होगी। ऐसा दिन फिर न लौटे इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत हैसार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनकर और भीड़भाड़ से बचकर इस खतरे को रोका जा सकता है।

 

भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.53% हो गया है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.43% है. देश में पिछले 24 घंटे में 449114 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 2,380 लोग पॉजिटिव मिले हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,380 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1231 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 56 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.  (  Corona's strictness may also apply in Chhattisgarh))

दिल्ली में सबसे ज्यादा केस

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार जारी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,009 मामले सामने आ गए हैं. एक शख्स की मौत भी हो गई है. कल दिल्ली में कोरोना के 601 मामले दर्ज किए गए थे. पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 5.70% पहुंच गया है. 314 लोग ठीक होकर वापस भी आए हैं. अब चिंता की बात ये है कि 10 फरवरी के बाद राजधानी में एक बार फिर मामले हजार पार हुए हैं. 

10 फरवरी को दिल्ली में कोरोना के 1104 मामले सामने आए थे. अब मामले तो बढ़ रहे हैं, लेकिन दिल्ली में टेस्टिंग अभी तक ज्यादा नहीं बढ़ाई गई है. बुधवार को राजधानी में कुल 17701 कोरोना टेस्ट किए गए थे, यहां भी आरटीपीसीआर की संख्या सिर्फ 9581 रही. ऐसे में आने वाले दिनों में टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा.

हरियाणा में भी बढ़ रहे केस

हरियाणा में भी केस तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 310 केस सामने आए हैं. इनमें से 225 केस गुरुग्राम में मिले. इससे पहले सोमवार को हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम समेत चार जिलों में मास्क अनिवार्य कर दिया है. हरियाणा के फरीदाबाद में 67 केस मिले हैं.  राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 1252 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona alert  Corona's strictness may also apply in Chhattisgarh₹