CG दुल्हे की मौत: शादी से पहले सड़क हादसे में दूल्हे की गई जान…शादी के जश्न में डूबा था परिवार,मातम में बदली शादी की खुशियां....

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां एक हंसते खेलते परिवार की खुशियां उजड़ गईं। CG groom's death: Before the wedding, the groom died in a road accident… the family was immersed in the celebration of the wedding

CG दुल्हे की मौत: शादी से पहले सड़क हादसे में दूल्हे की गई जान…शादी के जश्न में डूबा था परिवार,मातम में बदली शादी की खुशियां....
CG दुल्हे की मौत: शादी से पहले सड़क हादसे में दूल्हे की गई जान…शादी के जश्न में डूबा था परिवार,मातम में बदली शादी की खुशियां....

CG groom's death: Before the wedding, the groom died in a road accident,the family was immersed in the celebration of the wedding

Chhattisgarh News कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां एक हंसते खेलते परिवार की खुशियां उजड़ गईं। घर में शादी की तैयारियां चल रहीं थी कि अचानक एक खबर से परिवार में मातम पसर गया। एक सड़क दुर्घटना का है, जिसमें युवक की मौत हो गई।पूरा परिवार उसकी शादी की तैयारियों और खरीददारी में जुटा था, लेकिन इस हादसे ने उनकी खुशियां छीन लीं। मामला करतला थाना क्षेत्र का है।

 

 

जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र यादव (27 वर्ष) भैसमा ढोंगदरहा गांव का रहने वाला था और एक निजी कोल कंपनी में काम करता था। सुबह साढ़े 10 बजे नाइट शिफ्ट खत्म करके घर लौटा था। वहां तैयार होकर और खाना खाकर युवक दोपहर में अपने किसी काम से घर से निकला था। उसने घरवालों से कहा था कि वो बस थोड़ी ही देर में एक जगह से आ रहा है। वो अपनी बोलेरो से निकला था, लेकिन रामपुर नोन्दरहा गांव के पास उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

 

आसपास के लोग उसके पास पहुंचे और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के मामा राजेश यादव ने बताया कि सुरेंद्र की शादी रायगढ़ जिले में तय हो गई थी। तारीख तय होना बाकी था, लेकिन अगले महीने का मुहूर्त निकलवाने की तैयारी थी। सभी उसकी शादी तय होने से बहुत खुश थे और धूमधाम से आयोजन की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन इस हादसे से उनके परिवार को तोड़कर रख दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो की रफ्तार बेहद तेज थी और अनियंत्रित होकर उसने दो बार पलटी खाई, जिससे सुरेंद्र को गंभीर चोटें आई थीं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 

आसपास के लोगों ने पुलिस को तत्काल इसकी जानकारी दी। औपचारिकता पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के मामा राजेश यादव ने बताया कि 3 साल पहले बड़े भाई 27 वर्षीय नितेन्द्र यादव की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिसके बाद से लेकर सुरेंद्र ही घर की जरुरतें पूरी कर रहा था।